Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रांतीय तृतीय केबिनेट मीटिंग 3 को जोधपुर में


अजमेर (Ajmer Muskan) ।
लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 की इस वर्ष की तृतीय केबिनेट मीटिंग "प्रतिबिम्ब" 3 जनवरी को प्रातः 10 बजे से जोधपुर में होटल चंद्रा इन मे होगी । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी करेंगे । लायंस क्लब जोधपुर आगाज़ की मेजबानी में होने वाली इस मीटिंग में रविवार को प्रातः 10 से 11 बजे फेलोशिप, 11 से 12 बजे संभागीय एवम क्षेत्रीय अध्यक्ष अपने अधीन क्लब की सेवा गतिविधियों की जानकारी सदन को बताएंगे । कार्यक्रम की कन्वीनर मेजबान क्लब की लायन नीता जैन होगी । जुलाई से दिसम्बर का सचिवीय प्रतिवेदन के साथ साथ आय व्यय का ब्यौरा पेश किया जाएगा । प्रांतीय सचिव लायन जितेंद्र सिसोदिया ने बताया कि मीटिंग कोरोना-19 की गाईडलाइन के अनुरूप सपन्न कराई जाएगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ