Ticker

6/recent/ticker-posts

पंचायतीराज आम चुनाव 2020 : चतुर्थ चरण के लिए मतदान 5 को, मतदान दलों की रवानगी शुक्रवार को


अजमेर (Ajmer Muskan)
। पंचायतीराज चुनाव के तहत चतुर्थ चरण के लिए मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में देकर मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया जाएगा। मतदान 5 दिसम्बर को होगा। चतुर्थ चरण में अरांई और किशनगढ़ पंचायत समितियों में चुनाव होंगे।

जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के चतुर्थ चरण की तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके तहत अजमेर में पॉलिटेक्निक कॉलेज पर दलों को अंतिम प्रशिक्षण देकर रवाना किया जाएगा। अरांई पंचायत समिति के 17 वार्डो में 76 हजार 425 मतदाता मत डालेंगे। इनमें 39 हजार 441 पुरूष, 36 हजार 984 महिलाएं मतदाता शामिल हैं। पंचायत समिति अरांई की 22 ग्राम पंचायतों के लिए 112 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए है।

इसी तरह किशनगढ़ पंचायत समिति के 19 वार्डों के लिए एक लाख 39 हजार 441 मतदाता मत डालेंगे। इनमें 71 हजार 963 पुरूष, 67 हजार 476 महिला तथा 2 अन्य मतदाता शामिल हैं। पंचायत समिति किशनगढ़ की 33 ग्राम पंचायतों के लिए 184 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण और मतदान के दौरान सोशल डिस्टेसिंग और नो मास्क, नो एन्ट्री सहित अन्य निर्देशों का पूरा पालन किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ