अजमेर (Ajmer Muskan)। पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव की मतगणना मंगलवार 8 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में की जाएगी। इसके लिए समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिले की 11 पंचायत समितियों के सदस्यों के मतों की गणना के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। पंचायत समिति के अनुसार मतगणना कक्ष एवं टेबलें निर्धांरित की गई है। मतगणना मंगलवार 8 दिसम्बर को होगी। अभ्यर्थी गणन टेबल पर एक-एक गणन अभिकर्ता तथा सहायक रिटर्ननिंग अधिकारी की टेबल पर एक गणन अभिकर्ता नियुक्त कर सकते है। पंचायत समिति भिनाय में 17, सरवाड़ में 16, सावर में 10, पीसांगन में 16, मसूदा में 21, जवाजा में 20, केकड़ी में 12, श्रीनगर में 13, अजमेर ग्रामीण में 21, किशनगढ़ में 22 तथा अरांई में 14 मतगणना राउण्ड होंगे।
उन्होंने बताया कि पंचायत समिति भिनाय की मतगणना मैन ब्लॉक ग्राउंड फ्लोर एम-25 में होगी। यहां 10 मतगणना टेबलों की व्यवस्था की गई है। टेबल संख्या एक पर पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या एक व 3, टेबल संख्या 2 पर पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 2 व 4, टेबल संख्या 3 पर पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 5 व 16, टेबल संख्या 4 पर पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 6 व 17, टेबल संख्या 5 पर पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 8 व 18, टेबल संख्या 6 पर पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 9 व 19, टेबल संख्या 7 पर पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 7 व 10, टेबल संख्या 8 पर पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 11 व 13, टेबल संख्या 9 पर पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 14 व 15 तथा टेबल संख्या 10 पर पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 12 की मतगणना होगी।
उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सरवाड़ की मतगणना मैन ब्लॉक ग्राउंड फ्लोर एम-21 में होगी। यहां 10 मतगणना टेबलों की व्यवस्था की गई है। टेबल संख्या एक पर पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या एक व 9, टेबल संख्या 2 पर 2, टेबल संख्या 3 पर 3, टेबल संख्या 4 पर 4, टेबल संख्या 5 पर 5, टेबल संख्या 6 पर 6 व 7, टेबल संख्या 7 पर 8 व 10, टेबल संख्या 8 पर 11, टेबल संख्या 9 पर 12 व 14 तथा टेबल संख्या 10 पर पंचायत समीति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 13 व 15 की मतगणना होगी।
उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सावर की मतगणना मैन ब्लॉक प्रथम तल एम-37 में होगी। यहां 12 मतगणना टेबलों की व्यवस्था की गई है। टेबल संख्या एक पर पंचायत समीति निर्वाचन क्षेत्र संख्या एक, टेबल संख्या 2 पर 2, टेबल संख्या 3 पर 3 व 5, टेबल संख्या 4 पर 6 व 11, टेबल संख्या 5 पर 4, टेबल संख्या 6 पर 7, टेबल संख्या 7 पर 8 (आंशिक), टेबल संख्या 8 पर 8 (आंशिक), टेबल संख्या 9 पर 9 व 10, टेबल संख्या 10 पर 12 व 13, टेबल संख्या 11 पर 14 तथा टेबल संख्या 12 पर पंचायत समीति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 15 की मतगणना होगी।
उन्होंने बताया कि पंचायत समिति केकड़ी की मतगणना मैन ब्लॉक प्रथम तल एम-27 में होगी। यहां 12 मतगणना टेबलों की व्यवस्था की गई है। टेबल संख्या एक पर पंचायत समीति निर्वाचन क्षेत्र संख्या एक व 13, टेबल संख्या 2 पर 2, टेबल संख्या 3 पर 3 व 9, टेबल संख्या 4 पर 4, टेबल संख्या 5 पर 5, टेबल संख्या 6 पर 6, टेबल संख्या 7 पर 7, टेबल संख्या 8 पर 8, टेबल संख्या 9 पर 10, टेबल संख्या 10 पर 11 व 12, टेबल संख्या 11 पर 14 तथा टेबल संख्या 12 पर पंचायत समीति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 15 की मतगणना होगी।
उन्होंने बताया कि पंचायत समिति श्रीनगर की मतगणना मैन ब्लॉक प्रथम तल एम-32 में होगी। यहां 11 मतगणना टेबलों की व्यवस्था की गई है। टेबल संख्या एक पर एक व 2, टेबल संख्या 2 पर 3 व 20, टेबल संख्या 3 पर 5 व 8, टेबल संख्या 4 पर 6 व 14, टेबल संख्या 5 पर 7 व 9, टेबल संख्या 6 पर 4 व 11, टेबल संख्या 7 पर 10 व 18, टेबल संख्या 8 पर 12 व 21, टेबल संख्या 9 पर 13 व 15, टेबल संख्या 10 पर 16 व 19 तथा टेबल संख्या 11 पर पंचायत समीति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 17 की मतगणना होगी।
उन्होंने बताया कि पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण की मतगणना सिविल ब्लॉक ग्राउण्ड फ्लोर सी-15 में होगी। यहां 13 मतगणना टेबलों की व्यवस्था की गई है। टेबल संख्या एक पर एक, 2, 3 व 33, टेबल संख्या 2 पर 5, 6, 7 व 9, टेबल संख्या 3 पर 8, 10 व 11, टेबल संख्या 4 पर 12, 17 व 21, टेबल संख्या 5 पर 14, 15 व 16, टेबल संख्या 6 पर 13 व 22, टेबल संख्या 7 पर 18, 19 व 27, टेबल संख्या 8 पर 4 व 20, टेबल संख्या 9 पर 23 व 26, टेबल संख्या 10 पर 25 व 32, टेबल संख्या 11 पर 28, 30 व 35, टेबल संख्या 12 पर 29 व 31 तथा टेबल संख्या 13 पर पंचायत समीति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 24 व 34 की मतगणना होगी।
उन्होंने बताया कि पंचायत समिति पीसांगन की मतगणना इलेक्ट्रोनिक ब्लॉक ग्राउंड फ्लोर ईएल-09 में होगी। यहां 9 मतगणना टेबलों की व्यवस्था की गई है। टेबल संख्या एक पर एक व 12, टेबल संख्या 2 पर 2 व 6, टेबल संख्या 3 पर 3, टेबल संख्या 4 पर 4 व 5, टेबल संख्या 5 पर 8 व 11, टेबल संख्या 6 पर 7 व 9, टेबल संख्या 7 पर 10 व 14, टेबल संख्या 8 पर 13, 15 व 17 तथा टेबल संख्या 9 पर पंचायत समीति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 16, 18 व 19 की मतगणना होगी।
उन्होंने बताया कि पंचायत समिति मसूदा की मतगणना सिविल ब्लॉक ग्राउंड फ्लोर सी-05 में होगी। यहां 13 मतगणना टेबलों की व्यवस्था की गई है। टेबल संख्या एक पर एक व 9, टेबल संख्या 2 पर 2 व 13, टेबल संख्या 3 पर 3, टेबल संख्या 4 पर 4, टेबल संख्या 5 पर 14 व 16, टेबल संख्या 6 पर 5 व 10, टेबल संख्या 7 पर 6, टेबल संख्या 8 पर 7, टेबल संख्या 9 पर 8, टेबल संख्या 10 पर 17 व 18, टेबल संख्या 11 पर 11 व 19, टेबल संख्या 12 पर 12 तथा टेबल संख्या 13 पर पंचायत समीति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 15 की मतगणना होगी।
उन्होंने बताया कि पंचायत समिति जवाजा की मतगणना सिविल ब्लॉक ग्राउंड फ्लोर सी-11 ए, हॉल-ए में होगी। यहां 13 मतगणना टेबलों की व्यवस्था की गई है। टेबल संख्या एक पर एक व 5, टेबल संख्या 2 पर 2, टेबल संख्या 3 पर 3 व 6, टेबल संख्या 4 पर 4, टेबल संख्या 5 पर 9 व 10, टेबल संख्या 6 पर 7 व 16, टेबल संख्या 7 पर 8 व 11, टेबल संख्या 8 पर 12 व 13, टेबल संख्या 9 पर 14, टेबल संख्या 10 पर 15, टेबल संख्या 11 पर 17, टेबल संख्या 12 पर 18 तथा टेबल संख्या 13 पर पंचायत समीति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 19 की मतगणना होगी।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार पंचायत समिति किशनगढ़ की मतगणना इलेक्ट्रोनिक ब्लॉक ग्राउंड फ्लोर ईएल-07 में होगी। यहां 9 मतगणना टेबलों की व्यवस्था की गई है। टेबल संख्या एक पर एक, 4 व 9 (आंशिक), टेबल संख्या 2 पर 2, 7 व 9 (आंशिक), टेबल संख्या 3 पर 3 व 14, टेबल संख्या 4 पर 5 व 8, टेबल संख्या 5 पर 6 व 13, टेबल संख्या 6 पर 10 व 18, टेबल संख्या 7 पर 11 व 16, टेबल संख्या 8 पर 12 व 19 तथा टेबल संख्या 9 पर पंचायत समीति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 15 व 17 की मतगणना होगी।
उन्होंने बताया कि पंचायत समिति अंराई की मतगणना इलेक्ट्रोनिक ब्लॉक प्रथम तल आईई-17 में होगी। यहां 9 मतगणना टेबलों की व्यवस्था की गई है। टेबल संख्या एक पर एक व 3, टेबल संख्या 2 पर 2 व 8, टेबल संख्या 3 पर 4 व 10, टेबल संख्या 4 पर 5 व 12, टेबल संख्या 5 पर 6 व 17, टेबल संख्या 6 पर 7 व 15, टेबल संख्या 7 पर 9, टेबल संख्या 8 पर 11 व 16 तथा टेबल संख्या 9 पर पंचायत समीति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 13 व 14 की मतगणना होगी।
0 टिप्पणियाँ