Ticker

6/recent/ticker-posts

पंचायतराज चुनाव : जिला परिषद के 32 वार्डो में 11 पर कांग्रेस व 21 वार्डों में भाजपा प्रत्याशी जीते

पंचायतराज चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न

पंचायत समितियों के सदस्यों के परिणाम भी घोषित

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित

अजमेर (Ajmer Muskan)।
अजमेर जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हुए । जिला परिषद के  32 वार्डों के लिए हुई मतगणना में 21  वार्डो में भाजपा एवं 11 वार्डो में कांगे्रस  के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की।  इसके साथ ही जिले की 11 पंचायत समितियों के सदस्यों के भी परिणाम घोषित कर दिए गए ।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि अजमेर में पॉलीटेक्निक कॉलेज में हुई मतगणना में सभी जिला परिषद एवं पंचायत समिति वार्डो के लिए परिणाम घोषित किए गए। जिला परिषद के 32 वार्डो में से 11 पर कांगे्रस एवं 21 पर भाजपा के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण में कांग्रेस के 13, भाजपा के 17  एवं  5 निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। इसी तरह पंचायत समिति श्रीनगर में कांग्रेस के 11  एवं भाजपा के 10  प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की हैं। पंचायत समिति पीसांगन में कांग्रेस के 5. , भाजपा के 10. एवं 3 निर्दलीय एवं आरएलपी के 1 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की हैं। पंचायत समिति किशनगढ़ में कांग्रेस के 3 , भाजपा के 15  एवं 1  निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की हैं। पंचायत समिति अरांई में कांग्रेस के 4 , भाजपा के 10 एवं  3 निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की हैं।

उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सरवाड़ में कांग्रेस के 8, भाजपा के 7 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की हैं। पंचायत समिति केकड़ी  में कांग्रेस के 6, भाजपा के 8  एवं 1 निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की हैं। पंचायत समिति सावर में कांग्रेस के 7 , भाजपा के 8  प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की हैं। पंचायत समिति भिनाय में कांग्रेस के 6 , भाजपा के 12 एवं 1 निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की हैं।

राजपुरोहित ने बताया कि पंचायत समिति मसूदा  में कांग्रेस के 8 , भाजपा के 10  एवं 1 निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की हैं। पंचायत समिति जवाजा में कांग्रेस के 1 , भाजपा के 16 एवं  2 निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ