Ticker

6/recent/ticker-posts

चैन्नई एग्मोर-जोधपुर-चैन्नई एग्मोर सुपरफास्ट साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेलसेवा का संचालन

रेलवे न्यूज़

अजमेर (Ajmer Muskan)।
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए चैन्नई एग्मोर-जोधपुर-चैन्नई एग्मोर सुपरफास्ट साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। 

गाड़ी संख्या 06067, चैन्नई एग्मोर-जोधपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.12.20 से 26.12.20 तक (03 ट्रिप) प्रत्येक शनिवार को चैन्नई एग्मोर से 15.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 08.00 बजे जोधपुर पहुँचेगी इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06068, जोधपुर-चैन्नई एग्मोर सुपरफास्ट साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 14.12.20 से 28.12.20 तक (03 ट्रिप) प्रत्येक सोमवार को जोधपुर से 23.55 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 16.10 बजे चैन्नई एग्मोर पहुँचेगी। इस रेलसेवा मार्ग में गूडूर, नेल्लूर, ओंगोल, विजयवाडा, खम्मम, वांरगल, बल्लारशाह, चंद्रपुर, वर्धा, बडनेरा, अकोला, शेगांव, भुसावल, जलगांव, नंदूरबार, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, मारवाड़ एवं पाली मारवाड़ स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व गार्ड श्रेणी के डिब्बें होंगे।

नोटः- यह रेलसेवा पूर्णतया आरक्षित रहेगी। सभी यात्रियों द्वारा कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करना अनिवार्य है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ