Ticker

6/recent/ticker-posts

एक दिवसीय निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन


अजमेर (Ajmer Muskan)।
जीडी बड़ाया हॉस्पिटल के तत्वावधान में गेगल गांव में एक दिवसीय निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में बीपी, शुगर, स्त्री व प्रसूति, अस्थि रोग, बुखार, जुकाम, खांसी से संबंधित छोटे बड़े रोगों की निःशुल्क जांच व परामर्श हॉस्पिटल के डॉक्टरों के द्वारा किया गया। चिकित्सा परामर्श शिविर में 140 से अधिक मरीजों ने विभिन्न बीमारियों से संबंधित परामर्श प्राप्त किया। शिविर में जीडी बड़ाया हॉस्पिटल के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राम मोहन मंगल, स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कनिष्ठा और जनरल फिजिशियन डॉक्टर रमेश सहित डॉक्टर्स ने अपनी सेवाएं दी।      गेगल के सरपंच नजमुद्दीन खान ने रीबिन काट कर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया और निशुल्क कैंप के आयोजन के लिए जी डी बड़ाया हॉस्पिटल स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया।

कैंप में जीडी बड़ाया हॉस्पिटल से डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ और नीतू मिश्रा, विकास शर्मा, सुशील शर्मा, सुनील शर्मा, कपिल सारस्वत, ललित खत्री, आर एन रावत, यशपाल, पवन, उमराव, राज मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ