अजमेर (Ajmer Muskan)। लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अरुणा माथुर की वर्चुअल अधिकारिक यात्रा सम्पन्न कराई गई । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि क्लब के सेवा कार्यो एवम भावी योजनाओ की जानकारी देने के लिए क्षेत्रीय अध्यक्ष की यात्रा कराई जाती है । इसी को लेकर लायंस क्लब प्रान्त 3233 ई 2 के संभाग 9 के प्रथम क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अरुणा माथुर की अधिकारिक यात्रा ऑनलाइन कराई गई । सर्वप्रथम क्लब अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल ने लायंस क्लब इंटरनेशनल के संस्थापक मेलविन जोन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । क्लब सचिव लायन ममता विश्नोई ने सचिवीय प्रतिवेदन पढ़ा । कोषाध्यक्ष लायन जागृति केवलरामनी ने आय व्यय का ब्यौरा पेश किया । क्लब अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल ने अध्यक्षीय भाषण पढ़ा । ध्वज वंदना लायन अभिलाषा विश्नोई ने की । क्षेत्रीय अध्यक्ष का जीवन परिचय लायन राजकुमारी पांडे ने पढ़ा । लायन सुनीता शर्मा एवम लायन नयना सिंह ने स्वागत किया । लायन अंशु बंसल एवम लायन सुशीला राठौड़ ने क्लब की गतिविधियों से अवगत कराया । मंच संचालन लायन रीना श्रीवास्तव ने किया । अंत मे लायन सीमा शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ