श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के द्वारा बंदरों के आतंक की शिकायत पर कार्यवाही
अजमेर (Ajmer Muskan) । आगरा गेट व्यापारिक संघ ने श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के उपाध्यक्ष एवं आगरा गेट के अध्यक्ष सुरेश तम्बोली के नेतृत्व में नगर निगम अजमेर मे शिकायत देकर आगरा गेट गंज, नया बाजार क्षेत्र में बन्दरो द्वारा व्यापारियों एंव क्षेत्रवासियो को परेशान करने और काटने की शिकायत की गई थी जिस पर बुधवार को नगर निगम अजमेर द्वारा आगरा गेट के पूर्व अध्यक्ष हंसराज अग्रवाल की कोयले की टाल में पिंजरा लगाकर चार बन्दरो को पकड़ लिया गया। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के उपाध्यक्ष भागचन्द दौलतानी, महासचिव रमेश लालवानी, आगरा गेट के अध्यक्ष सुरेश तम्बोली, श्यामसुन्दर सोनी तथा अन्य ने नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी डॉ. खुशाल सिंह, गजेन्द्र सिंह रलावता और अन्य अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।
0 टिप्पणियाँ