Ticker

6/recent/ticker-posts

वीरल देवता की कथा श्रवण से जीवन लाभ : अशोक गाफिल

वीरल देवता की कथा का अनेक श्रद्धालुओं को मिला श्रवण लाभ               

स्वामी अशोक गाफिल

अजमेर (Ajmer Muskan)।
गुरूवार को ठठेरा चौक स्थित बाबा हरदयाल दरबार में महंत अशोक गाफिल एवं संंत प्रकाश गाफिल ने वीरल देवता की कथा श्रवण करवाते हुए कहा कि वीरल भगवान की कथा के श्रवण से अनेक लाभ होते है और परिवार में खुशहाली आती है और परिवार के सदस्यों में हमेशा प्रसन्नता बनी रहती है। महंत अशोक गाफिल ने बताया कि गुरूवार को वीरल देवता विष्णु भगवान का दिन होने से कथा का श्रवण करवाया गया। पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी एवं राजेश झूरानी ने बताया कि राजावीर दरबार के महंत स्वामी टहलगिरी गोस्वामी, रेखा गोस्वामी, कुसुम मोटवानी, वर्षा माखीजानी, कुन्ती तोरानी, किशोर मंगलानी, वर्षा दुहिलानी, ज्योति जेठवानी सहित अन्य ने वीरल देवता की कथा का श्रवण एवं पूजन किया। काली डाख एवं चने एवं चरणामृत के प्रसाद का वितरण किया गया। पल्लव प्रार्थना के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ