पुलिस व जिला प्रशासन के विरुद्ध श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ करेगा आन्दोलन : मोहन लाल शर्मा
अजमेर (Ajmer Muskan) । श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा, महासचिव रमेश लालवानी, रणवीर सैनी, राजेन्द्र सिंह निर्वाण, सुरेश तम्बोली, सागर मीणा, दिनेश यादव, किशन सिंह राव, महेन्द्र बंसल, अशोक दुल्हानी मामा, किशोर टेकवानी, किशोर विधानी, देवेन्द्र जादम, भागचन्द दौलतानी, दिनेश अग्रवाल, देवकिशन आडवानी, ओम प्रकाश टांक, शैलेन्द्र अग्रवाल, अशोक मुदगल, राजकुमार गर्ग, अश्वनी शास्त्री, बदरुद्दीन कुरैशी, राजेश चैरऋिया, मानमल गोयल, विनय चैनानी, राजीव जैन, राजेश गोयल, कमल अभिचन्दानी, हरीश वतवानी, हरीश अगनानी तथा अन्य प्रतिनिधियो ने बताया कि वर्तमान कारोना काल में पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा रात्रि सात बजे समस्त बाजार बन्द करवा दिये जाते है। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ से जुड़े पुलिस लाईन व्यापारिक संघ के अध्यक्ष रणवीर सैनी, श्याम सुन्दर पंवार, मुकेश, दिनेश तथा अन्य ने रोष प्रकट करते हुए बताया कि जिला प्रशासन द्वारा शराब की दुकाने रात्रि आठ बजे तक खोलने का और परचून व अन्य जरूरत की खाद्य सामग्री की दुकाने रात्रि सात बजे बन्द करवाने का निर्णय भेदभाव पूर्ण एवं शान्ति भंग करने का निर्णय है। इसलिए समानता की नीति अपनाते हुए समस्त दुकानो को आठ बजे तक खोलने का निर्णय लिया जाये अन्यथा महासंघ मोहन लाल शर्मा के नेतृत्व में आन्दोलन करेगा।
महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी और सुरेश तम्बोली ने पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप से मांग की है कि यातायात पुलिस के साथ नगर निगम के कर्मचारी यातायात पुलिस के साथ खडे होकर मास्क की आड में हेलमेट के लिए लोगो को परेशान कर रहे है। यातायात पुलिस द्वारा वाहनो पर क्षमता से अधिक,तेज गति से वाहन चलाने और तेज घ्वनि वाले वाहनो के विरूद्व कार्यवाही नहीं की जाकर केवल हैलमेट व मास्क पर ही कार्यवाही की जा रही है। महासंघ के मोहन लाल शर्मा ने चेतावनी दी है कि समस्त दुकाने आठ बजे तक खुली रखने के आदेश या फिर शराब की दुकाने भी सात बजे बन्द करवाई जाये अन्यथा महासंघ आन्दोलन करेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
0 टिप्पणियाँ