Ticker

6/recent/ticker-posts

कच्ची बस्ती के बच्चों के साथ मनाएंगे मल्टीपल चेयरमैन का जन्मदिन

लड़कियों को करेंगे शिक्षा के लिए प्रेरित

लायंस क्लब इंटरनेशनल के मल्टीपल 3233 के चेयरमैन लायन अविनाश शर्मा

अजमेर (Ajmer Muskan)
। अजमेर के सभी लायंस क्लब सयुंक्त रूप से कच्ची बस्तियों के बच्चो के साथ लायंस क्लब इंटरनेशनल के मल्टीपल 3233 के चेयरमैन लायन अविनाश शर्मा का जन्मदिन मनाएंगे । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार एमजेएफ़ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि गुरुवार को प्रातः 11 बजे वैशालीनगर स्थित कच्ची बस्तियों में रहने वाली लड़कियों को शिक्षा के महत्व की जानकारी देकर पढ़ाई के लिए प्रेरित करेंगे ।  साथ ही उन्हें पाठ्य सामग्री, स्टेशनरी देकर अल्पाहार कराया जाएगा । 

कार्यक्रम संयोजक महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने बताया कि  कार्यक्रम में लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज, शौर्य, वेस्ट, उमंग के सदस्य हिस्सा लेंगे । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बेटी बचाओ की प्रांतीय सभापति लायन प्रभा गुप्ता होगी । इस अवसर पर जरूरतमंद बच्चो को नए कपड़े, फल, खाद्य सामग्री आदि दिए जाएंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ