Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : स्लम एरिया बच्चों को दी खुशियां, कोरोना बचाव के लिए बांटे मास्क

अजमेर (Ajmer Muskan) । स्लम एरिया के नन्हे मुन्ने बच्चो को लायंस क्लब अजमेर शौर्य व श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति के सयुक्त तत्वावधान में गणवेश एवम खाद्य सामग्री प्रदान की गई । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार एमजेएफ़ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी के निर्देशानुसार प्रांतीय कार्यक्रम मुस्कराहट की पोटली के तहत पंचशील पृथ्वीराज नगर स्थित कच्ची बस्तियों में बच्चो के साथ दिन बिता कर उनके दुख सुख में शामिल हुए । 

क्लब अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल व समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल ने बताया कि कच्ची बस्तियों में रहने वाले 40 से अधिक बच्चो को नए कपड़े, फल, खाद्य सामग्री आदि दिए गए । इस अवसर पर लायन मधु अतुल पाटनी, लायन रीना श्रीवास्तव, लायन सुनीता शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे । इस दौरान महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी की ओर से मास्क वितरित किये गए एवम जिन्होंने मास्क नही लगा रखे थे, उन्हें हमेशा लगाए रखने की समझाईस की गई ।

Lions Club Ajmer

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ