Ticker

6/recent/ticker-posts

जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल और वस्त्र वितरित


मास्क लगाए रखने की समझाईस की गई

अजमेर (Ajmer Muskan) । बढ़ती सर्दी से बचाव के लिए लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा जरूरतमंद परिवारों को ऊनी कंबल एवं नए कपड़े प्रदान किये गए । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम आँसू पोछे गले लगाए के तहत उदय गंज स्थित कच्ची बस्ती के जरूरतमंद चयनित परिवारों को लायन अभिलाषा विश्नोई की ओर से गर्म ऊनी कम्बल एवम नए कपड़े दिए गए । 

क्लब अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल ने बताया कि ये परिवार काफी गरीब है एवम मजदूरी करते है । आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है । क्लब सचिव लायन ममता विश्नोई की ओर से सभी को साड़ियां, मिठाई व मास्क दिए गए । महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी द्वारा सभी रहवासियो को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए हमेशा मास्क लगाए रखने के लिए समझाया गया । लापरवाही नही बरतने की सलाह दी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ