Ticker

6/recent/ticker-posts

थैले वितरित कर पर्यावरण सरंक्षण के साथ दिया कोरोना बचाव का संदेश


अजमेर (Ajmer Muskan) । 
लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पर्यावरण सरंक्षण के साथ साथ कोरोना जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।  प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से कोरोना  संक्रमण रोकने के लिए चलाये जा रहे नो मास्क नो एंट्री अभियान के तहत एवम पर्यावरण सरंक्षण के लिए नसियां मार्ग, आगरा गेट, प्रभात सिनेमा, सुंदर विलास, अग्रसेन नगर एवम आसपास के क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी की और से कपड़े के थैले एवम मास्क वितरित किये गए एवम दुकानदारों एवम राहगीरों को समझाया गया कि बाजार में जब भी खरीददारी के लिए जाये तो कपड़े का थैला लेकर जाए एवम मुँह पर मास्क जरूर लगाएं ।  हमारे सामूहिक प्रयास से ही हम वैश्विक महामारी कोरोना को हरा सकते है । कपड़े के थैले उपयोग में लेने से पर्यावरण सरंक्षण में सहायता मिलेगी ।  थैले पर लिख कोरोना बचाव संदेश से आमजन में जागरूकता आएगी ।  इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन रमेश लखोटिया, क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली, लायन राजेन्द्र गांधी, लायन आभा गांधी, लायन राजेश बोहरा ने समझाईस की ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ