रेलवे अस्पताल अजमेर में मोड्यूलर ऑपरेशन थियेटर |
अजमेर (Ajmer Muskan)। रेल प्रशासन द्वारा रेलवे अस्पताल में मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के हरसंभव प्रयास किये जा रहे है | इसी कड़ी में आज दिनांक 29.12.2020 को रेलवे अस्पताल अजमेर में मोड्यूलर ऑपरेशन थियेटर (Modular OT) का शुभारंभ विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनन्द प्रकाश की गरिमामयी उपस्थिति में रेलवे अस्पताल से शीघ्र सेवानिवृत होने जा रहे वरिष्ठतम रेल कर्मचारी शिवलाल द्वारा किया गया | इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे अरुणासिंह, मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पी सी मीना, अपर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार व संदीप चौहान सहित रेलवे अस्पताल के अन्य अधिकारी, डॉक्टर व स्टाफ उपस्थित थे |
मोड्यूलर ऑपरेशन थियेटर (Modular OT) के शुभारंभ के अवसर पर संबोधित करते हुए महाप्रबंधक आनन्दप्रकाश ने कहा की रेलवे अस्पताल, अजमेर का सबसे पुराना व सबसे बड़ा अस्पताल है जहाँ रेलवे के सबसे ज्यादा इलाज का लाभ लेने वाले रेलवे कर्मचारी है इसलिए मोड्यूलर ऑपरेशन थियेटर (Modular OT) जैसी सुविधा को मेरे द्वारा प्राथमिकता देते हुए इसकी स्वीकृति प्रदान की ताकि अधिक से अधिक मरीज इस सुविधा का लाभ ले सकें | उन्होंने रेलवे अस्पताल हेतु किये गए इस प्रशंसनीय कार्य हेतु नकद पुरस्कार की भी घोषणा की| रेलवे अस्पताल प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा की रेलवे अस्पताल द्वारा कोरोनाकाल में काफी अच्छा काम किया जा रहा है । अस्पताल के डॉक्टर मरीजों का बेहतर ढंग से इलाज करने में सक्षम है |
रेलवे अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर (ओटी) को पूरी तरह से पुनर्निर्मित किया गया है । दो ऑपरेशन थियेटर (ओटी) को मोड्यूलर ऑपरेशन थियेटर (Modular OT) के रूप में अपग्रेड किया गया है जिनमे से एक ऑर्थो और एक जनरल सर्जरी हेतु उपयोग में लायी जाएँगी । रेलवे अस्पताल की मौजूदा बिल्डिंग में दो ऑपरेशन थियेटर (ओटी) में से एक गायनिक के लिए तथा एक आँख की सर्जरी के लिए बनाया गया है। इस नवीकरण के कार्य में लगभग 96 लाख रुपये की लागत आई है | मॉड्यूलर ओटी में सर्जन और मरीजों के लिए टच बटन, कॉन्टेक्टलेस गेट, ऑक्सीजन की आपूर्ति जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध हैं जिससे मरीजों में संक्रमण का खतरा नहीं रहेगा।
नवीनीकृत ऑपरेशन थियेटर (ओटी) को डबल आर्म सर्जन पेंडेंट, सिंगल आर्म एनेस्थीसिया पेंडेंट, निगरानी के लिए सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और डिस्प्ले, सभी आवश्यक चिकित्सा गैसों की आपूर्ति, मॉनिटर के साथ ओटी (ऑपरेशन थियेटर) कैमरा, सेंसर युक्त दरवाजे, अल्ट्रा वोइलेट रेडिएशन हैच बॉक्स, सेंसर के साथ डिजिटल डब स्टेशन, हेपा फिल्टर, एयर हीटिंग सिस्टम, एफएम युक्त म्यूजिक सिस्टम और यूएसबी मोड जैसी कई सुविधाएँ और उपकरणों से सुसज्जित किया गया है |
अपर महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे अरुणासिंह द्वारा रेलवे अस्पताल का निरीक्षण भी किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए | मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पी सी मीना ने उन्हें जानकारी डी की रेलवे अस्पताल में अस्पताल के मरीजों की सुविधा हेतु 32 लाख की लागत से एक लिफ्ट भी लगाई गयी है| इसके अलावा अस्पताल परिसर में पोलयुक्त लाइट व साईंन बोर्ड भी लगाये गए है | हाल ही में रेलवे चिकित्सालय अजमेर में इलेक्ट्रोलाइट और एचबीएवन-सी टेस्ट की सुविधा प्रारंभ की गई है । जिससे अस्पताल में भर्ती इंडोर पेशेंट्स की इस प्रकार की जांच से इलाज हुआ है तथा रेलवे का राजस्व बचत भी हो रही है। इसके अतिरिक्त रेलवे अस्पताल में सुपर विशेषज्ञ ओपीडी सेवाएँ शुरू की गयी है जिसका लाभ रेलवे अस्पताल के मरीजों को मिल रहा है |
अपर महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे अरुणासिंह द्वारा सुपरवाइजर ट्रेनिंग सेंटर का भी निरीक्षण किया गया तथा और बेहतर व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
0 टिप्पणियाँ