Ticker

6/recent/ticker-posts

एलपीजी गैस की कीमतों में 15 दिन में 100 रुपये की वृद्धि कर और 8 माह से सब्सिडी बंद कर आमजन के साथ किया जा रहा है कुठाराघात : अग्रवाल


अजमेर (Ajmer Muskan)।
कांग्रेस सेवादल अजमेर के पूर्व जिलाध्यक्ष व निवर्तमान पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल के नेतृत्व में कांग्रेसजनों व सेवादल के पूर्व पदाधिकारियों ने गुरुवार को सुबह 11:00 बजे से 1:00 तक गांधी भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा के सामने मौनव्रत रखकर  केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा मात्र 15 दिन में ही एक बार फिर घरेलू व कॉमर्शियल रसोई गैस की कीमतों में क्रमशः 50 रुपये व 36:50 रुपये प्रति सिलेंडर की बेतहाशा वृद्धि करने के निर्णय को कोरोना महामारी, आर्थिक मंदी, बेरोजगारी व बढ़ती महंगाई की मार झेल रही जनता के हितों के साथ कुठाराघात बताए हुए निन्दा की है। मौन व्रत स्थल पर अलग अलग तरह के फ्लेक्स भी लगाए गए जिनमें एक फ्लेक्स में लिखा था देश की जनता करे पुकार, सुनले ये मोदी सरकार। बहुत हुई महंगाई की मार, बन्द करो ये अत्याचार।  दूसरे फ्लेक्स में इस वर्ष में बार बार बढ़ी गैस सिलेंडर की कीमतों को दर्शाया गया था तथा तीसरे फ्लेक्स में केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान द्वारा 27 नवम्बर 2020 को गैस सब्सिडी के बारे में दिए गए बयान को दर्शाया गया था। कार्यक्रम स्थल पर  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान की फोटो लगा हुआ खाली गैस सिलेंडर भी रखा गया था।  कार्यक्रम के प्रारंभ में शैलेन्द्र अग्रवाल व अन्य सेवादल के साथियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।


मौन व्रत कार्यक्रम के पश्चात जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गैस की कीमत कम करने व सब्सिडी पुनः शुरू करने की मांग को लेकर एक पत्र भी भेजा गया। शैलेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र में उन्हें याद दिलाया गया कि 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने देश की जनता से बढ़ती हुई महंगाई पर रोक लगाने सहित कई लोक लुभावने वादे करते हुए आम जनता से उनके पक्ष में मतदान की अपील की थी और देश की जनता ने उनके वादों पर भरोसा करके उनके हाथ में देश की सत्ता सौंप दी थी, परन्तु केन्द्र में भाजपा सरकार बने साढ़े छह वर्ष बीत जाने के बावजूद देश की जनता को कोई राहत नही मिली है और देश की जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है।

शैलेन्द्र अग्रवाल ने प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान पर देश की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि पिछले माह 27 नवंबर 2020 को ही पेट्रोलियम मंत्री प्रधान ने बयान जारी कर कहा था कि भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के निजीकरण के बाद भी उसके उपभोक्ताओं को एलपीजी सब्सिडी मिलती रहेगी। उन्होंने कहा था कि एलपीजी पर सब्सिडी सीधे उपभोक्ताओं को मिलती है कंपनी को नही इसलिए इससे कोई फर्क नही पड़ता कि सेवा देने वाली कंपनी सार्वजनिक क्षेत्र की है या निजी क्षेत्र की। सरकार बीपीसीएल में प्रबंधन नियंत्रण के साथ अपनी पूरी 53 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रही है। प्रधान ने कहा था कि सभी उपभोक्ताओं को सरकारी सब्सिडी मिलती रहेगी। जबकि वास्तविकता यह है कि देश के घरेलू गैस उपभोक्ताओं को मई 2020 से सब्सिडी मिल ही नही रही है।

शैलेन्द्र अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार के साढ़े छह वर्ष के कार्यकाल में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर लगभग 290 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि हो गयी है 2014 में यूपीए सरकार के समय सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर की दर 414 रुपये प्रति सिलेंडर थी और अब मोदी सरकार द्वारा प्रति सिलेंडर की कीमत 698 रुपये कर दी है और सब्सिडी भी खत्म कर दी गयी है। अग्रवाल ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि करने व सब्सिडी बंद करने पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए मोदी सरकार के इस निर्णय को जनविरोधी बताते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने गैस की कीमतों में बढ़ोतरी कर व सब्सिडी बंद कर आम जनता की कमर तोड़ दी है। 

अग्रवाल ने कहा कि मोदी जी व भाजपा नेताओं ने 2014 के लोकसभा चुनाव में 100 दिन में महंगाई खत्म करने का वायदा देश की जनता से किया था लेकिन आज मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा सरकार बने साढ़े छह वर्ष से ज्यादा दिन बीत जाने के  बाद भी भाजपा सरकार महंगाई पर कोई अंकुश नही लगा पाई है। महंगाई कम कर आम जनता को राहत देना तो दूर की बात है मोदी सरकार खुद लोगों पर महंगाई का बोझ लादने का कोई अवसर नही चूक रही है। मोदी सरकार ने धीरे धीरे गैस सब्सिडी में कटौती करते करते एलपीजी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी पूरी तरह बंद कर दी है व 8 महीने (मई 2020) से उपभोक्ताओं के खाते में एलपीजी गैस की सब्सिडी नही आ रही है।

अग्रवाल ने कहा कि गैस की कीमतों में बढ़ोतरी करने व सब्सिडी समाप्त करने से आम जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ गया है तथा महिलाओं की रसोई का जायका बिगाड़ कर रख दिया है। केन्द्र सरकार का गैस की कीमतों में बढ़ोतरी करने व सब्सिडी बंद करने का निर्णय गरीब एवं आमजन विरोधी है अतः केन्द्र सरकार इस निर्णय को वापस लेकर एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी कर सब्सिडी पुनः शुरू करे।

मौनव्रत कार्यक्रम व जिला कलेक्टर को ज्ञापन पत्र देने वालों में कांग्रेस नेता शैलेन्द्र अग्रवाल के साथ अशोक सुकरिया, आरिफ खान, नरेश मुदगल, राजीव कच्छावा, उमेश शर्मा, नरेश सोलीवाल, कमल कृपलानी, शमसुद्दीन, हरकेश जगरवाल, विष्णु शर्मा व शरद कपूर आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ