जयपुर (Ajmer Muskan)। जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन देकर राज्य में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की। जार के अध्यक्ष राकेश शर्मा और महासचिव संजय सैनी ने मुख्यमंत्री को ईमेल के जरिए भेजे गए अपने ज्ञापन में बताया है कि फील्ड में रहने के दौरान राज्य में पत्रकारों पर लगातार हमले की घटनाएं हो रही है।
जयपुर में हाल ही अभिषेक सोनी पर जानलेवा हमला किया गया जिसमें उनकी मौत हो गई। इसी तरह मानसरोवर पेट्रोल पंप पर फोटो जर्नलिस्ट गिरधारी पालीवाल से मारपीट की जिसमें उनका एक दांत टूट गया। इसके अलावा राज्य भर में अलग अलग स्थानों से पत्रकारों के साथ मारपीट किए जाने, उन्हें जान से मारने की धमकी देने के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसे में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए विचााराधीन कानून बनाया जाए। जार ने इस कानून को लागू करने के लिए कांग्रेस के घोषणा पत्र में भी शामिल कराया था। ऐसे में सरकार को पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करना चाहिए जिससे इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।
0 टिप्पणियाँ