Ticker

6/recent/ticker-posts

आकार कला दीर्घा का उद्घाटन, देश के प्रमुख दिवंगत कलाकारो को श्रद्धांजलि अर्पित


अजमेर (Ajmer Muskan)।
आकार आर्ट ग्रुप अजमेर की और से कला पथ पर अग्रसर होते हुए अपनी कला यात्रा में नित नए आयाम स्थापित करते हुए शनिवार को आनासागर सर्क्युलर रोड स्थित सिने मॉल में आकार कला दीर्घा का उद्घाटन किया गया। आकार आर्ट ग्रुप इस तरह की रचनात्मक गतिविधियां करता आया है और इन गतिविधियों के माध्यम से वह कला में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों और युवा कलाकारों को मंच प्रदान करता आया है। इस प्रदर्शनी में वरिष्ठ चित्रकारों की कृतियां प्रदर्शित की जा रही है जिनमें डॉ. अनुपम भटनागर, प्रहलाद शर्मा, लक्षपाल सिंह राठौड़, विनय त्रिवेदी, अनिल मोहनपुरिया, राजाराम व्यास, उमा शर्मा, साधना सेगर, सुरेश प्रजापत, निरंजन कुमार, देवेंद्र खारोल, पुष्प कांत मिश्रा, प्रिया राठौड़, दीपक शर्मा, संजय सेठी व युवराज सिंह राठौड़ की कृतियों को प्रदर्शित किया जा रहा है। संयोजक एंड्रू जॉन ने बताया कि कोविड-19 के लिए सरकार द्वारा प्रचारित सभी नियमों का पालन करते हुए आयोजित प्रदर्शनी को देख सभी कला प्रशंसकों ने अजमेर शहर में एक नई पहल की सराहना की। आकार आर्ट ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. अनुपम भटनागर ने कहा कि कला दीर्घा के माध्यम से युवा कलाकारों में रचनात्मक तत्वों के प्रति जागरूकता एवं कला के विभिन्न पक्षों का प्रदर्शन भी भविष्य कालीन योजना में सम्मिलित होगा। 

कला प्रदर्शनी के उद्घाटन के उपरान्त पृथ्वीराज फाउंडेशन, आकार आर्ट ग्रुप, लोक कला संस्थान और अजमेर फोटोग्राफर्स वीडियोग्राफर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने देश के प्रमुख कलाकार पद्मश्री मुकुल लाट, पद्मश्रीअर्जुन प्रजापति, वरिष्ठ चित्रकार लालचंद मारोठिया, चित्रकार गोविंद श्रीवास्तव, वरिष्ठ चित्रकार बी. सी. गहलोत, पृथ्वीराज फाउंडेशन के सदस्य और युवा फोटोग्राफर रूपेश डूडी के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। आकार आर्ट ग्रुप के सचिव प्रह्लाद शर्मा ने कहा कि इन कलाकारों से समूह की विभिन्न प्रदर्शनियों में युवा एवं वरिष्ठ कलाकारों को प्रोत्साहन और मार्गदर्शन मिलता रहा है। इस सभी कलाकारों का हमारे बीच से चला जाना कला जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है। लोक कला संस्थान के संजय सेठी ने कहा कि कला के प्रति समर्पित व्यक्ति का चला जाना पूरे समाज के लिए बहुत ही दुखद है।  दीपक शर्मा ने कहा कि अजमेर में विभिन्न कलात्मक गतिविधियों में रूपेश की सक्रिय भागीदारी रही है. कई प्रदर्शनी में उनके द्वारा प्रदर्शित चित्रों इतने जीवंत होते थे कि खुद अपनी कहानी को परिभाषित करते थे। अजमेर फोटोग्राफर्स वीडियोग्राफर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संतोष सेन ने कहा कि रूपेश का जीवन मानवीय मूल्यों से भरा हुआ था उनका अचानक चला जाना अत्यंत दुःखदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ