Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर मंडल पर फिट इंडिया साइक्लोथॉन का आयोजन

साइक्लोथॉन का आयोजन अजमेर मंडल पर

अजमेर (Ajmer Muskan) ।
डिवीज़न स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार 7 से 31 दिसंबर तक फिट इंडिया साइक्लोथॉन का आयोजन अजमेर मंडल पर किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत मंडल के अजमेर, उदयपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रेल कर्मचारियों वे उनके परिवार के सदस्यों को साइकिलिंग हेतु स्लोगन “फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज” के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है और साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है | इसी कड़ी में उदयपुर में रविवार को रेल कर्मचारियों के 45 बच्चों द्वारा साइकिलिंग की गई| इसी प्रकार मंगलवार को भी 70 रेल कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा फिट इंडिया मिशन के तहत साइकिलिंग की गई | मंडल के विभिन्न खेलों के खिलाड़ी जो अलग-अलग स्टेशनों पर पदस्थ हैं, उनके द्वारा भी रेल कर्मचारियों का उनके परिजनों को इस अभियान में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है और साइक्लोथॉन का आयोजन किया जा रहा है| अजमेर में भी इसी फिट इंडिया मिशन के तहत रेल कर्मचारी व उनके परिजनों को साइकिलिंग हेतु प्रेरित कर साइक्लोथॉन का आयोजन किया जा रहा है जिसमे वे उत्साहपूर्वक भाग ले रहे है| 

साइक्लोथॉन का आयोजन अजमेर मंडल पर

अजमेर डिवीज़न स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका ने मंडल के अधिकारिओं, कर्मचारिओं व उनके परिजनों से इस अभियान से जुड़ने का आह्वान किया है और कहा कि कोरोना महामारी के इस  दौर में स्वंय को फिटfit रखने के लिए साइकिलिंग महत्वपूर्ण है | विशेष रूप से युवा पीढ़ी को फिट रहने के लिए साइकिल चलाना चाहिए। उन्होंने अजमेर मंडल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव अशोक कुमार व संयुक्त सचिव हेमंत सुलानिया को अधिक से अधिक रेल कर्मचारिओं व उनके परिजनों को इस अभियान से जोड़ने हेतु प्रेरित किये जाने के निर्देश दिए ।
साइक्लोथॉन का आयोजन अजमेर मंडल पर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ