Ticker

6/recent/ticker-posts

भूमि अवाप्ति के अवार्ड की पेडेंसी करें खत्म : संभागीय आयुक्त


अजमेर (Ajmer Muskan)।
संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान ने जिले में भूमि अवाप्ति से संबंधित अवार्ड राशि वितरण की पेंडेंसी खत्म करने के निर्देश प्रदान किए।

संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में भूमि अवाप्ति के अवार्ड की पेंडेंसी खत्म करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने संबंधित अधिकारियों से वितरण में आने वाली समस्याओं के संबंध में चर्चा की।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गो के निर्माण के लिए भूमि अवाप्ति की प्रक्रिया उपखंड अधिकारी स्तर पर संपादित की जाती है। उपखंड अधिकारियों एवं नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के प्रतिनिधियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना चाहिए। भूमि अवाप्ति सें संबंधित अवार्ड का वितरण तुरंत प्रभाव से किया जाना आवश्यक है। अवितरित अवार्ड के संबंध में सूचना तैयार कर उच्च अधिकारियों को सूचित किया जाए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाशचंद शर्मा, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सत्तार खान, उपखण्ड अधिकारी अवधेश मीणा एवं श्वेता चौहान तथा एनएचएआई के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ