Ticker

6/recent/ticker-posts

तीन जोड़ी त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार

Railway News

अजमेर (Ajmer Muskan)।
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु तीन जोड़ी त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। 

1. गाड़ी संख्या 04321/04322, बरेली-भुज-बरेली (सप्ताह में चार दिन) स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बरेली से दिनांक 01.01.21 से 31.01.21 तक (18 ट्रिप) (प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार को) एवं भुज से दिनांक 02.01.21 से 31.01.21 तक (18 ट्रिप) (प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार को)  विस्तार किया जा रहा है। 

2. गाड़ी संख्या 04311/04312, बरेली-भुज-बरेली (सप्ताह में तीन दिन) स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बरेली से दिनांक 02.01.21 से 30.01.21 तक (13 ट्रिप) (प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को) एवं भुज से दिनांक 04.01.21 से 01.02.21 तक (13 ट्रिप) (प्रत्येक सोमवार, मंगलवार व गुरूवार को को)  विस्तार किया जा रहा है। 

गाड़ी संख्या 02422/02421, जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में जम्मूतवी से दिनांक 01.01.21 से 31.01.21 तक (31 ट्रिप) एवं अजमेर से दिनांक 02.01.21 से 01.02.21 तक (31 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ