अजमेर (Ajmer Muskan)। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर मंडल से संबंधित 03 जोड़ी त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।
उपरोक्त रेलसेवाओं का संचालन निम्नानुसार होगा :-
1. गाड़ी संख्या 06521/06522, यशवन्तपुर-जयपुर-यशवन्तपुर साप्ताहिक सुविधा त्यौहार स्पेशल रेल सेवा यशवन्तपुर से दिनांक 10.12.20, 17.12.20, 24.12.20 एवं 31.12.20 को (प्रत्येक गुरूवार को) तथा जयपुर से दिनांक 12.12.20, 19.12.20, 26.12.20 व 02.01.21 को (प्रत्येक शनिवार को) संचालित होगी।
इस रेलसेवा की ठहराव वाले स्टेशनों की समय-सारणी पूर्व में संचालित गाड़ी सं. 82653/82654 अनुसार ही रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 06205/06206, बैंगलूरू-अजमेर-बैंगलूरू साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेल सेवा बैंगलूरू से दिनांक 11.12.20, 18.12.20 एवं 25.12.20 को (प्रत्येक शुक्रवार को) तथा अजमेर से दिनांक 14.12.20, 21.12.20, व 28.12.20 को (प्रत्येक सोमवार को) संचालित होगी।
इस रेलसेवा की ठहराव वाले स्टेशनों की समय-सारणी पूर्व में संचालित गाड़ी सं. 16531/16532 अनुसार ही रहेगी। साथ ही यह रेलसेवा मार्ग में कर्जत, लोनावला व मेहसाना स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।
3. गाड़ी संख्या 06534/06533, बैगलूरू-जोधपुर-बैगलूरू साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेल सेवा बैगलूरू से दिनांक 13.12.20, 20.12.20 एवं 27.12.20 को (प्रत्येक रविवार को) तथा जोधपुर से दिनांक 16.12.20, 23.12.20, व 30.12.20 को (प्रत्येक बुधवार को) संचालित होगी।
इस रेलसेवा की ठहराव वाले स्टेशनों की समय-सारणी पूर्व में संचालित गाड़ी सं. 16534/16533 अनुसार ही रहेगी। साथ ही यह रेलसेवा मार्ग में किर्लोस्करवाडी, लोनावला व लूनी स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।
0 टिप्पणियाँ