Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : जिला प्रमुख व प्रधान पद के लिए चुनाव कल

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित

अजमेर (Ajmer Muskan)।
अजमेर जिले में जिला प्रमुख व प्रधानों के चुनावों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया कल 10 दिसम्बर को पूरी की जाएगी। उप जिला प्रमुख व उप प्रधान का निर्वाचन 11 दिसम्बर को होगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिला प्रमुख व उप जिला प्रमुख का चुनाव अजमेर जिला मुख्यालय तथा प्रधान व उप प्रधान का चुनाव संबंधित पंचायत समितियों पर होगा। अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति प्रधान का चुनाव अजमेर में महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के पास पंचायत प्रशिक्षण केन्द्र में तथा सावर प्रधान का चुनाव सावर तहसील कार्यालय में होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि 10 दिसम्बर को जिला प्रमुख व प्रधानों के चुनाव के लिए बैठक प्रातः 10 बजे शुरू होगी इसके बाद 11 बजे तक उम्मीदवार अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 11.30 बजे से शुरू होगी तथा एक बजे तक नाम वापसी की जा सकेंगी। इसके तुरन्त बाद एक बजे से अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्हों का आंवटन कर दिया जाएगा। दोपहर 3 से 5 बजे तक मतदान एवं इसके तुरन्त बाद मतगणना कर परिणाम की घोषणा की जाएगी।

राजपुरोहित ने बताया कि 11 दिसम्बर को उप जिला प्रमुख व उप प्रधानों के चुनाव के लिए भी बैठक प्रातः 10 बजे शुरू होगी इसके बाद 11 बजे तक उम्मीदवार अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 11.30 बजे से शुरू होगी तथा एक बजे तक नाम वापसी की जा सकेंगी। इसके तुरन्त बाद एक बजे से अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्हों का आंवटन कर दिया जाएगा। दोपहर 3 से 5 बजे तक मतदान एवं इसके तुरन्त बाद मतगणना कर परिणाम की घोषणा की जाएगी।

उन्होंने बताया कि प्रमुख व प्रधान तथा उपप्रमुख व उपप्रधान चुनाव में सुरक्षा तथा अन्य सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए है। मतदान स्थलों पर अवांछित व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ