लड़कियों को बताया शिक्षा का महत्व
अजमेर (Ajmer Muskan)। लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा वैशालीनगर आंतेड स्थित कच्ची बस्ती के बच्चो के बीच सेवा कार्य सम्पन्न कराया गया । इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की प्रांतीय सभापति लायन प्रभा गुप्ता ने कहा कि एक शिक्षित लड़की समृद्ध परिवार की कड़ी होती है । साथ ही दो परिवार को शिक्षित बनाती है । हर लड़की को पढ़लिख कर समाज व देश का गौरव बनना चाहिए । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार एमजेएफ़ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी के निर्देशानुसार प्रांतीय कार्यक्रम सशक्त महिला समृद्ध परिवार के तहत कच्ची बस्तियों में रहने वाली लड़कियों को शिक्षा के महत्व की जानकारी देकर पढ़ाई के लिए प्रेरित किया । साथ ही बच्चो के साथ दिन बिता कर उनके दुख सुख में शामिल हुए । क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने बताया कि इस अवसर पर जरूरतमंद बच्चो को नए कपड़े, फल, खाद्य सामग्री , पाठ्य सामग्री , स्टेशनरी आदि दिए गए । कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी की ओर से वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए मास्क वितरित किये गए । इस अवसर पर लायन मोहन गुप्ता, लायन राजेन्द्र गांधी, लायन गजेन्द्र पंचोली, लायन आभा गांधी, लायन राजेश बोहरा सहित क्षेत्रवासी मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ