Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना जागरूकता अभियान में बनाई रंगोली का जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण


अजमेर (Ajmer Muskan)।
कोरोना जागरूकता के अंतर्गत सोमवार को नसीराबाद रोड़ पर विभिन्न स्थानों पर रंगोली कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसका जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित द्वारा अवलोकन किया गया।

जागरूकता अभियान के नोडल अधिकारी भारत कुमार सिवासिया के अनुसार लोगो को समझाइश एंव कोरोना जागरूकता का यह अभियान नवाचार के साथ अभी क्षेत्र में नियमित संचालित रहेगा। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आदर्शनगर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नगरा भजनगंज एवं राजकीय अंध उच्च माध्यमिक विद्यालय आदर्शनगर के संयुक्त तत्वावधान में 9 नम्बर पेट्रोल पंप एवं सैटेलाइट हॉस्पिटल के पास गाइड बालिकाओं और शिक्षिकाओं द्वारा शानदार रंगोली बनाकर कोरोना जागरूकता का संदेश दिया गया।


उन्होंने बताया कि बालिका विद्यालय आदर्शनगर द्वारा बनाई गई सुंदर रंगोली की जिला कलेक्टर सहित सभी अधिकारियों द्वारा प्रशंसा की गई। रंगोली के माध्यम से लोगों को मास्क और सोशल डिस्टनसिंग के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान शिक्षकों द्वारा नगर निगम अजमेर के द्वारा प्राप्त मास्क का वितरण भी राहगीरों को किया गया तथा उन्हें नियमित मास्क लगाने के लिये प्रेरित किया गया। एसीएम उपेंद्र शर्मा और प्रोटोकॉल अधिकारी आलोक जैन द्वारा जागरूकता अभियान में इस नवाचार की सराहना की गई। इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय से एडीईओ मुन्नी शर्मा, प्रधानाचार्य शांता भिरयानी, रचना शेखावत के साथ नोडल अधिकारी भास्कर व्यास एवम भारत कुमार सिवासिया भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ