श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने जयंती पर रिलायन्स उद्योग के संस्थापक को नमन किया
अजमेर (Ajmer Muskan) । श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने भारत के विश्व विख्यात उद्योगपति धीरूभाई अम्बानी की जयंती के अवसर पर उनको नमन किया है। श्री अजमेर व्यापारिक महासंध के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल, महासचिव रमेश लालवनी, उपाध्यक्ष सुरेश तम्बोली, झूला मौहल्ला के किशोर विधानी, भागचन्द दौलतानी, महेन्द्र बंसल, मानमल गोयल, राजकुमार गर्ग, शैलेन्द्र अग्रवाल, सागर मीणा, राजेश गोयल, हरीश अगनानी, मानमल गोयल, गोविन्द लालवानी, किशोर टेकवानी, कमल अभिचन्दानी, बन्टी भार्गव, देवकिशन आडवानी, आशीष शमा्र, किशन सिंह राव, विनय चैनानी, देवेन्द्र जादम,भीष्म टेकचन्दानी सहित अन्य ने भारत के विश्व विख्यात उद्योगपति रिलान्यस उद्योग के संस्थापक को जयंती पर नमन किया है।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंध के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि धीरूभाई अम्बानी का जन्म 28 दिसम्बर 1932को छोरवाडा में हुआ था और निधन 06 जुलाई 2002 को हुआ आपकी पत्नि का नाम कोकिला बेन एवं पुत्रो को नाम मुकेश अम्बानी एवं अनिल अम्बानी है।वर्तमान में उनके पुत्र मुकेश अम्बानी द्वारा भी अपने पिता के समान विश्व स्तर पर अद्योग में भारत का नम रोशन किया हुआ हैं। मोबाईल नेटवर्क में जिओ कम्पनी जो कि विश्व विख्यात है उसके मालिक भी सफल उद्योगपति मुकेश अम्बानी ही है।
0 टिप्पणियाँ