Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना जागरूकता अभियान : जरूरतमंदों को भोजन खिलाया, मास्क किए वितरित


अजमेर (Ajmer Muskan)
 । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार जिला प्रशासन अजमेर द्वारा चलाए गए कोविड-19 जागरूकता अभियान के तहत आज जवाहर फाउंडेशन एवं पूर्वांचल जनचेतना समिति द्वारा समिति के अध्यक्ष राजेंद्र गोयल एवं महासचिव शिव कुमार बंसल के नेतृत्व में बजरंगगढ़ आना सागर सर्कुलर रोड क्रिश्चियन गंज आदि क्षेत्रों में आमजन को मास्क पहनने की समझाइश की गई एवं जरूरतमंदों को 100 मास्क वितरित किए एवं खाना खिलाया। 

समिति के सदस्यों ने आमजन को  जागरूक किया कि कोरोनावायरस संक्रमण में सतर्कता से ही बचाव सम्भव है। हमें कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने, सार्वजनिक स्थान पर नहीं थूकने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने जैसे उपायों की कड़ाई से पालना करनी होगी। तभी हम इस महामारी को फैलने से रोक पाएंगे। हमें जन चेतना लाकर और नियमों की कड़ाई से पालना करवाकर लोगों की आदतों को बदलना होगा । 

जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश वर्मा ने बताया कि जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला के निर्देशानुसार अजमेर जिले में फाउंडेशन के प्रतिनिधि जागरूकता अभियान में सक्रिय सहभागिता निभा रहे हैं एवं सरकारी  अर्ध सरकारी सार्वजनिक स्थान एवं व्यापारिक संस्थानों पर नो मास्क नो एंट्री के बैनर एवं स्टीकर चिपका कर जागरूक किया जा रहा है। 

इस अवसर पर पार्षद सबा खान, गणेश चौहान, महेश चौहान, सुशीला गहलोत, राकेश माथुर, तुषार यादव, नरेंद्र तुनवाल, सैयद सोहेल चिश्ती, रोहित चौहान, राकेश गुर्जर, दुर्गा प्रसाद कश्यप आदि ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए जरूरतमंदों को 100 मास्क वितरित किए एवं  खाना खिलाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ