अजमेर (Ajmer Muskan)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार चलाए गए कोविड-19 जागरूकता अभियान के तहत आज कांग्रेस के 136 वें स्थापना दिवस के अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जवाहर फाउंडेशन के सहयोग से निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन एवं महासचिव शिव कुमार बंसल के नेतृत्व में बाबू मोहल्ला कैसरगंज सब्जी मंडी आर्य समाज रोड आदि क्षेत्रों में आमजन को मास्क पहनने की समझाइश की गई एवं एवं जरूरतमंदों को 200 मास्क वितरित किए।
अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने आमजन को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण में सतर्कता से ही बचाव सम्भव है। हमें कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने, सार्वजनिक स्थान पर नहीं थूकने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने जैसे उपायों की कड़ाई से पालना करनी होगी। तभी हम इस महामारी को फैलने से रोक पाएंगे। हमें जन चेतना लाकर और नियमों की कड़ाई से पालना करवाकर लोगों की आदतों को बदलना होगा ।
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव विजय नागोरा, सबा खान, सागर मीणा, मंजु बलाई, कैलाश, कोमल, शैलेंद्र अग्रवाल, राजीव सिंह कच्छावा, नरेंद्र तुनवाल, रोहित चौहान, राकेश गुर्जर, तुषार यादव, सुमित मित्तल, फाल्गुनी धोलखडिया, अरुणा कच्छावा, मनीषा मीणा, स्नेह लता अग्रवाल, शहनाज आलम, सुशीला गहलोत, विनोद नकवाल, विष्णु गौड़, कमल गंगवाल, हरिप्रसाद जाटव, दिनेश के शर्मा आदि ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए जरूरतमंदों को 200 मास्क वितरित किए।
0 टिप्पणियाँ