Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : अन्तराष्ट्रीय मानवधिकार दिवस पर प्रतियोगिता संपन्न

अंतरराष्ट्रीय मानवधिकार दिवस

अजमेर (Ajmer Muskan) ।
अंतरराष्ट्रीय मानवधिकार दिवस के अवसर पर गुरुवार को लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा मनुष्य के अधिकार व सम्मान को लेकर ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई । 

महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने बताया कि भजनगंज स्थित ड्रीम इंडिया स्कूल के बच्चो ने ऑनलाइन प्रतियोगिता में मानवता के खिलाफ हो रहे जुल्मो को रोकने व उसके खिलाफ आवाज़ उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका एवम मनुष्य के अधिकारों को पहचान देने एवम उनके हक की लड़ाई को ताकत देने विषय को लेकर अपनी भावनाएं कागज़ पर उकेरी ।  

कार्यक्रम संयोजक लायन अमिता शर्मा ने बताया कि चित्रकला, नारा लेखन एवम निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमे पोस्टर मेकिंग में दक्षा बुंदेल, दिव्यांशी मीणा, गर्वित गांधी, नारा लेखन में हर्षिता मौर्य, नमन शेरा, मानसी शर्मा विजेता रही । अध्यापक  कल्पना सिंगोदिया लक्ष्मी शर्मा, सीमा अवनीश शर्मा मीनाक्षी महावर ने प्रतियोगिता आयोजन में सहयोग किया। विजेताओं को क्लब द्वारा पुरस्कृत किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ