Ticker

6/recent/ticker-posts

बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट (BDU) के प्रयास से अजमेर मंडल पर केमिकल जिप्सम की लोडिंग

Reilway News

Railway News

अजमेर (Ajmer Muskan)।
उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल पर बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के अतिरिक्त माल लदान को आकर्षित करने सतत् प्रयास से नई कमोडिटी केमिकल जिप्सम के 58 वैगन की लोडिंग बांगडग्राम साइडिंग से की गई। बांगडग्राम साइडिंग से केमिकल जिप्सम की लोडिंग पहली बार की गई है। 58 वैगन की लोडिंग से रेलवे को 36.87 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।

देश के प्रत्येक भाग में आवश्यक सामग्री की निर्बाध आपूर्ति हो इसके लिये रेलवे द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे है।  रेलवे पर माल लदान तथा ढुलाई को अधिक से अधिक प्रोत्साहित किया जा रहा है, इसके लिये विशेष प्रयास किये जा रहे है ताकि माल ग्राहको को होने वाली समस्या का निराकरण कर उन्हें रेलवे पर माल लदान हेतु आकर्षित किया जा सके। इसके लिए जोनल एवं मंडल स्तर पर स्थापित बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट की स्थापना की गई है जो व्यवसायियों और उद्योगपतियों से संपर्क कर उन्हे रेलवे के आकर्षक योजनाओं से अवगत कराएगा। इस यूनिट के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया जा रहा कि रेलवे से माल ढुलाई अन्य परिवहन साधनों  से बेहतर और विश्वसनीय होने के साथ ही मितव्ययी भी है।

बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट रेलवे पर माल ढुलाई को सरल और सुलभ बनाने के लिए व्यवसायिकों के साथ निरन्तर विचार-विमर्श कर लदान बढ़ाने के लिए प्रस्ताव प्राप्त करेगी। व्यापार उद्योग से प्राप्त किसी भी प्रस्ताव का तत्काल क्षेत्रीय स्तर पर विश्लेषण किया जाएगा और अन्य जोनल रेलवे और रेलवे बोर्ड से यदि आवश्यक हो, तो तुरंत सहायता मांगी जाएगी और उनके शीघ्र निवारण के लिये प्रयास किये जायेगें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ