अजमेर (Ajmer Muskan)। सिन्धी युवा संघ अजमेर ने सिन्धी समाज के युवा नेता और समाजसेवी जितेंद्र रंगवानी का जन्मदिन मनाया।
इस अवसर पर सिन्धी युवा संघ के नितेश खेमचंदानी ने कहा कि जितेंद्र रंगवानी द्वारा लाकडाउन के दौरान रोजाना दो हजार खाने के पैकेट गरीबो में बाटे जाते थे ताकि कोई भी भूखा न रहे। उनके द्वारा किए गए कार्यों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। संघ हितेश मंगलानी, मनोज झामनानी, नानक गजवानी, किशोर विधानी व महेश पिंजलानी ने सिन्धी समाज के युवा नेता, भगवान शिव के परम भक्त जितेंद्र रंगवानी को शाल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया एवं उन्हें जन्मदिवस पर बधाई देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की। जितेंद्र रंगवानी ने संघ के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे समाजसेवा के प्रति हमेशा प्रयासरत रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ