Ticker

6/recent/ticker-posts

दुल्हन बनो प्रतियोगिता का आयोजन


अजमेर (Ajmer Muskan)।
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान अजमेर द्वारा गांव गगवाना में संचालित ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण में दुल्हन बनो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमे प्रथम दिव्तीय तृतीय आने वाले प्रतिभागियों व उनको तैयार करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के कार्यक्रम समन्वयक दीपक शर्मा ने की कार्यक्रम में अतिथि के रूप में गाँव गगवाना सरपंच गुलनाज ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि संस्थान द्वारा २ माह से संचलित ब्यूटी पार्लर में प्रशिक्षण में गांव की महिलाएं व बालिकाए प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने हुनर का विकास कर रोजगार की तरफ सकारत्मक कदम बढ़ा रही है। आने वाले समय में इन सभी बालिकाओ व महिलाओ के उज्जवल भविष्य की दुआ करते है ।

संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. एस. एन. शर्मा के अनुसार संस्थान महिलाओ व बालिकाओ के लिए कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन कर उनको न सिर्फ उनके हुनर का विकास करती है। बल्कि उनको सशक्त बनाकर रोजगार की तरफ अग्रसर करना गांव गगवाना में संचालित ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण में महिलाओं व बालिकाओं ने सामाजिक बंधनों से आगे बढ़कर प्रशिक्षण में बढ़चढ़कर भाग लिया, जिसका परिणाम हमे आने वाले समय में दिखाई देगा। कार्यक्रम के अंतर्गत सोशल डिस्टेंस की पूरी पालना की गयी। इसके साथ मास्क व सैनिटाइजरका उपयोग किया गया है। कार्यक्रम में संस्थान कार्यकर्ता इंदरजीत राजपाल का योगदान सराहनीय रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ