जन सेवा समिति की सर्वधर्म समिति द्वारा मुख्य मंत्री अशोक गहलोत से मांग
अजमेर (Ajmer Muskan) । जन सेवा समिति के सर्व धर्म प्रतिनिधियों के द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की हैं कि घरेलू खाना पकाने की गैस के लिए निजी कंपनियों द्वारा निवास स्थानो और अन्य खाना पकाने के सथानो पर पाईप से फिटिंग की जा रही है जिसमें कंपनी द्वारा अपने निजी स्तर पर ही कार्यवाही की जा रही है। जन सेवा समिति की सर्व धर्म कमेटी के उपाध्यक्ष सरदार बलबीर सिंह और महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि अनेक लोगो के निवास में रसोई प्रवेश द्वार अथावा प्रवेश मार्ग से बहुत अन्दर अथवा आवास के अन्त में होने से गैस के पाईप की फिटिंग में अनेक स्थानो पर बैण्ड लग रहे है।
रमेश लालवानी ने बताया कि अनेक बैण्ड लगने के साथ ही धर में अन्य सामग्री भी होती है कभी भी लीकेज से बड़ा हादसा होने की संभावनाएं बढ़ जाती है। इसलिए आग के लगने के कारणो और सुरक्षा के विशेषज्ञ द्वारा घरेलू व व्यवसायिक स्थलो पर खाना पकाने की गैस की आपूर्ति से पूर्व सरकारी स्तर पर सुरक्षा के उचित तरीके अपनाये जाने के पश्चात ही गैस की आपूर्ति के आदेश जारी करने की अनुमति प्रदान की जायें। अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी और प्रवीण कुमार ने निजी कंपनी को ब्लू प्रिंट लेने के पश्चात ही धरेलू गैस की फिटिंग करने की अनुमती प्रदान करने की मांग की है। श्री अजमेर व्यापारिक महासंध के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा, महासचिव रमेश लालवानी, जन सेवा समिति के उपाध्यक्ष अनवर हुसैन घोसी, सरदार बलबीर सिंह, अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी, व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के अध्यक्ष मानमल गोयल, महासचिव गोविन्द लालवानी, आॅल इण्डिया कौमी एकता कमेटी के अध्यक्ष बदरुद्दीन कुरेशी, पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी, भगवान चन्दनानी, चन्दर केसवानी, राधा किशन दौलतानी, मोहित लालवानी, किशन सिंह राव, पीयूसीएल की सिस्टर कैरोल गीता, प्रथम प्रकाश संस्था के अध्यक्ष लोकेश मिश्रा, आर्य समाज के पण्डित जागेश्वर निर्मल, कबीर बाजार के अध्यक्ष राजीव जैन निराला, अखिल भरतीय जन कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष शराफत हुसैन धोसी, आर्य समाज संस्था सदर बाजार के मंत्री चेतन मंगलानी, प्रेम प्रकाश आश्रम वैशाली नगर की सेवादारी राधा विधानी, हरि ओम काॅलोनी विकास समिति के सचिव सागर मीणा,राजेश भडाणा, प्रियेश लालवानी, महावीर सेन सहित अन्य ने सरकारी नियमो के अनुसार जांच करवाने की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ