Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए ऑनलाईन कर सकते है आवेदन


अजमेर (Ajmer Muskan)।
युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 24 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है।

जिला युवा अधिकारी शरद त्रिपाठी ने बताया कि भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा युवाओं की रचनात्मकता को मंच प्रदान करने के लिए 24 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में संगीत एवं नृत्य से जुड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए 18 से 29 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित की गई है। आयु की गणना आगामी एक जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी। इसमें गायन, नृत्य, क्षेत्रीय पोशाक का आकर्षक प्रदर्शन, दृश्य कला, नाटक, अभिव्यक्ति कला, ज्ञान सत्र एवं योग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि विभिन्न कलाओं के प्रतिभावान युवा भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार युवा एवं खेल मंत्रालय की वेबसाईट के होम पेज पर एनवाईएफ 2021 के बटन पर क्लिक कर सकते हैं। इसके पश्चात् नेशनल यूथ फेस्टिवल का नया पेज खुलेगा। यहां हाऊ टू पार्टिसिपेट विकल्प का चयन करके आवेदन पत्र भरना होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ