Ticker

6/recent/ticker-posts

किसानों के समर्थन में कल अजमेर बन्द : व्यापारिक महासंघ

किसान भी व्यापारी होते है इसलिए व्यापारिक महासंघ का समर्थन 


अजमेर (Ajmer muskan)।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष भागचन्द दौलतानी के नेतृत्व में गंज स्थित मोहन लाल शर्मा के कार्यालय में मंगलवार को किसान आन्दोलन के समर्थन में अजमेर बन्द का निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि किसान भी व्यापारी की रेणी में आते है और उन्होन पिछले अनेक दिनो से लोकतांत्रिक तरीके से आन्दोलन किया हुआ है। केन्द्र सरकार को चाहिये कि उनके आन्दोलन को समाप्त करवाने हेतु उनके साथ वाजिब मांगो पर शीध्र उचित कार्यवाही करवाते हुए देश हित में आन्दोलन को समाप्त करवाने की कार्यवाही करे। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाघिकारियों अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा ने बताया कि अजमेर बन्द को महासंघ के महासचिव महासचिव रमेश लालवानी, संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल, महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं आगरा गेट के संरक्षक भागचन्द दौलतानी, आगरा गेट के अध्यक्ष सुरेश तम्बोली, कचहरी रोड के सचिव किशोर टेकवानी, गंज के अध्यक्ष मानमल गोयल, महासचिव गोविन्द लालवानी, पुखराज जंगम, विक्की दुआ, आनन्द प्रकाश मामा, टीकम भागचन्दानी, किशन सिंह, चेतन तेजवानी, राम भरोसे लाल चाचा, दरगाह बाजार के गुफरान सिद्दकी, सैययद मुजमिल अली, नूर मोहम्मद कादरी, चन्द्र वरदाई नगर के अध्यक्ष सागर मीणा,संरक्षक रमेश लालवानी, पड़ाव के सचिव हरीश अगनानी, अनाज मण्डी के अध्यक्ष टीकमदास अगनानी, उत्तार घसेटी के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, पुलिस लाईन के अध्यक्ष रणवीर सैनी, महावीर सर्किल के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह निर्वाण, सचिव दिनेश यादव, आगरा गेट के सरदार बलबीर सिंह, भेजनालय संघ के अध्यक्ष किशन सिंह राव, रामनगर के अध्यक्ष घनश्याम पंचोली,सदर बाजार मूंदड़ी मोहल्ला के अध्यक्ष अशोक मुदगल, सचिव अशोक दुल्हानी मामा, अहाता मौहलला के अध्यक्ष अश्वनी शास्त्री, रावण की बगीची के अध्यक्ष आशीष शर्मा, देहली गेट के महासचिव प्रकाश छबलानी, बदरुद्दीन कुरेशी, दरगाह बाजार के अध्यक्ष जोधा टेकचंदानी, दिलीप सामनानी, झूला मोहल्ला के अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी, नला बाजार के अध्यक्ष राजेश चैरऋया, कवंडस पुरा के अध्यक्ष राजेश गोयल, सचिव विजय निचानी, कबीर मार्कैट के अध्यक्ष राजीव जैन निराला, स्टेशन रोड के संरक्षक कमल अभिचन्दानी, अध्यक्ष बालेश गोहिल, सचिव विनय चैनानी, रामगंज के अध्यक्ष सरदार दिलीप सिंह, हाईवे के अध्यक्ष नवीन कच्छावा, लोकेश मिश्रा, जनाना बाजार के अध्यक्ष त्रिवेन्द्र पाठक, पुरानी मण्डी के महासचिव राजकुमार गर्ग, डिग्गी के अध्यक्ष बलजीत वालिया, मोहन जूली, खाईलैण्ड मार्कैट विकास समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश टाक, पृथ्वीराज मार्ग के महासचिव श्रीचन्द रामानी, गांधी बाजार के सचिव लक्ष्मण टेकवानी, मार्टिन्डल व्यापारिक संध के अध्यक्ष सम्पत कोठारी, उपाध्यक्ष भीष्म टेकचन्दानी, अजयनगर के अध्यक्ष मनोहर मोटवानी, अशा गंज के अध्यक्ष सुनील मोतियानी सहित अन्य ने बन्द को समर्थन प्रदान किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ