जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित
अजमेर (Ajmer Muskan)। जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक अतिरिक्त जिला कलेक्टर विशाल दवे की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर विशाल दवे ने कहा कि बैठक में जिले की यातायात व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के संबंध में विचार विमर्श किया गया। अजमेर शहर के विभिन्न चौराहों की रीमोडलिंग एवं यातायात गुमटी की स्थापना स्मार्ट सिटी की परियोजना के माध्यम से कराए जाने के लिए सहमति बनी। फव्वारा चौराहे से दरगाह बाजार तक विभिन्न निजी पार्किंग स्थलों के संबंध में नगर निगम एवं यातायात पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाएगी। नगर निगम से अनुमति प्राप्त पार्किंग स्थलों पर नियमानुसार रेट लिस्ट चस्पा करने के लिए संचालकों को पाबंद किया जाएगा तथा अवैध पार्किंग स्थलों को नोटिस जारी कर बंद करने की कार्यवाही अमल में लाए जाएगी।
उन्हाेंने कहा कि अजमेर शहर में भारी माल वाहनों का प्रवेश रात्री 11 बजे से प्रातः 6 बजे तक किए जाने के लिए अनुमति है। इसकी अवेहलना करने वाले वाहनों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। लौंगिया रोड़ पर आवंटित ऑटो रिक्शा स्टेण्ड संख्या 13 को निरस्त करने के संबंध में निर्णय लेने के लिए पुलिस, नगर निगम एवं परिवहन विभाग की टीम के द्वारा सर्वे किया जाएगा। डीएफसीसी के द्वारा पेयजल पाईप लाइन के आसपास कार्य करते समय पाईप लाइनों को क्षतिग्रस्त होने से रोकने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए निर्देशित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि किशनगढ़ शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए डाक बंगले के पास पार्किंग की स्वीकृति के संबंध में कार्यवाही की जाएगी। साथ ही विभिन्न स्थानों पर आवश्यकतानुसार ट्रेफिक लाइट लगाने की कार्यवाही भी की जाएगी। विजय नगर में प्राइवेट बस स्टेण्ड के लिए आवंटित भूमि पर से आगामी सात दिन में अतिक्रमण हटाया जाएगा। केकड़ी में रोडवेज बस स्टेण्ड की स्थापना के लिए उपखण्ड अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके द्वारा संबन्धित समस्त विभागों से आपसी समन्वय स्थापित कर कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि ब्यावर नगर परिषद सभापति के द्वारा ब्यावर की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए भेजे गए प्रस्तावों पर चर्चा की गई। विद्युत पोलाें को हटाने तथा चांग गेट एवं भगत चौराहा पर ट्राफिक सिग्नल स्थापित करने के संबंध में उपखण्ड अधिकारी द्वारा रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
इस अवसर पर ब्यावर उपखण्ड अधिकारी श्वेता चौहान, किशनगढ उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह, नगर निगम उपायुक्त देविका तोमर, प्रादेशिक परिवहन अधिकरी अर्जुन सिंह राठौड, जिला परिवहन अधिकारी प्रकाश टहलयानी, राजीव शर्मा एवं मुकुल वर्मा सहित अधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ