अजमेर (Ajmer Muskan)। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग शास्त्री नगर में शॉपिंग सेन्टर के पीछे शिफ्ट कर दिया गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक रूचि मौर्य ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर के पुराने भवन को ध्वस्त कर उसके स्थान पर आधुनिक सुविधायुक्त नवीन भवन का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। वर्तमान में यह कार्यालय शास्त्रीनगर स्थित कामकाजी महिला छात्रावास भवन, कनक श्री गार्डन के सामने, शॉपिंग सेंटर के पीछे, सत्संग भवन के पास शिफ्ट कर दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ