अजमेर (Ajmer Muskan) राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान अजमेर द्वारा गाँव दौराई, डूमाडा, अम्बा, मसिनिया, कोटाज अर्जुनपुरा खालसा, रामपुरा डाबला में शिक्षा सामग्री और स्वच्छता किट वितरण कार्यक्रम के माध्यम से 175 जरुरतमंद व कक्षा में अव्वल आने वाली बालिकाओं को चयन कर निःशुल्क सामग्री का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम पीसांगन ब्लॉक के 07 गाँवो में आयोजित किया जा रहा है। संस्थान द्वारा स्कूल बैग हायजिन किट, मास्क, सैनिटाइजर, रुमाल, साबुन, सैनेटरी पैड शामिल था व स्टेशनरी किट जिसमे 5 नोट बुक, 5 पेन, 5 पेंसिल, रबर, शोपनर, 1स्केच सेट का वितरण किया गया ।
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.एस एन शर्मा के ने बताया संस्था द्वारा बच्चों में मुफ्त शिक्षण सामग्री और स्वच्छता किट का वितरण किया गया। संस्थान समय-समय पर बच्चों को शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराते रहेंगे। इससे विद्यालय बंद होने के बाद भी घर पर रहकर बच्चे पढ़ सकेंगे। यह शिक्षण सामग्री बच्चों के बीच शिक्षा की अलख जगा रहे हैं।
कार्यक्रम में संस्थान से कार्यक्रम में दीपक, चांदनी, चंदू गिरी, मंजू मेघवंशी, इंदरजीत मौजूद रहे व साथ ही शाला प्रधान ने कार्यक्रम की सराहना की व कहा ऐसे कार्यकमों के माध्यम से बालिकाएं शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित होती है। इसके साथ ही सभी गाँव के सरपंच ने कार्यक्रम की बालिका शिक्षा के प्रति सकारात्मक कदम बताया।
0 टिप्पणियाँ