अजमेर (Ajmer Muskan)। आतंकवादी गतिविधियों एवं बम विस्फोट की संभावित घटनाओं से बचने के लिए लावारिश वस्तुओं से दूर रहने तथा उन्हें नहीं छुने के लिए आमजन को अपील की गई है। जिला पुलीस अधीक्षक ने बताया कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु अथवा व्यक्ति के बारे में सूचना निकटतम पुलिस थाने में अथवा पुलिस नियंत्रण कक्ष के दुरभाष नम्बर 0145-2629166, 0145-2621349, 100 अथवा 1090 पर देनी चाहिए।
0 टिप्पणियाँ