अजमेर (Ajmer Muskan)। लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा वैशालीनगर स्थित कच्ची बस्तियों के बच्चों को अच्छे बुरे स्पर्श की जानकारी देते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी एवम कोरोना संक्रमण बचाव के लिए मास्क वितरित किये । क्लब अध्यक्ष लायन रमेश लखोटिया ने बताया कि महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने छोटे बच्चो को गलत स्पर्श के बारे में समझाया । ऐसी किसी भी गलत हरकत का विरोध करने एवम बड़ो को जानकारी देने के लिए प्रेरित किया । अच्छे बुरे स्पर्श के बारे में बताते हुए उस व्यक्ति से सतर्क रहना इसका उपाय बताया । इस अवसर पर प्रांतीय विशेष सचिव लायन राजेन्द्र गांधी द्वारा सभी बच्चो को मास्क प्रदान किये गए । एवम हमेशा लगाए रखने के लिए समझाया गया ।
0 टिप्पणियाँ