Ticker

6/recent/ticker-posts

ख्वाजा गरीब नवाज व ब्रह्मा जी की नगरी अजमेर से ट्रेनों का संचालन शीध्र हो : शर्मा

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ की रेल मंत्री पीयूष गोयल व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग   

श्री अजमेर व्यापार महासंघ

अजमेर (Ajmer Muskan)।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल, महासचिव रमेश लालवानी और अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा के नेतृत्व में महासंघ के पदाधिकारियों ने रेल मंत्री पीयूष गोयल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उत्तर पश्चिम रेल्वे के महाप्रबंधक और अजमेर मंडल रेल प्रबंधक से मांग की है कि अजमेर से संचालित होने वाली पूर्व की समस्त यात्री गाड़ियों का शीध्र से शीध्र संचालन किया जाये।

महासंघ के पदाधिकारियों दरगाह बाजार के अध्यक्ष जोधा अेकचन्दानी व दिलीप सामनानी ने बताया कि आगामी उर्स मेले को देखते हुए उससे पूर्व ही गाड़ियों का संचालन किया जाना चाहिये ताकि  व्यापारियों का व्यापार हो सके और परिवार को गुजार उचित तरीके से हो सके। महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज एवं जगत पिता  ब्रह्मा जी की धर्म स्थली में व्यापारियों का व्यापार पर्यटको एवं जायरीनो पर आधारित है। महासंघ के हरीश अगनानी और राजेश गोयल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अजमेर के प्रभारी अधिकारी भवानी सिंह देथा, सम्भागीय आयुक्त वीणा प्रधान, जिलाधीश अजमेर प्रकाश राजपुरोहित से मांग की है कि अजमेर शहर एवं जिले में व्यवसाय को पुनः सही करवाने के लिए राजस्थान सरकार एवं केन्द्र सरकार से ट्रेनों के अधिक से अधिक संचालन की सिफारिश करे।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंध के संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल, अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा, राजेन्द्र सिंह निर्वाण, महासचिव रमेश लालवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल, रमेश तेजवानी, मोहन लाल खण्डेलवाल, चेतन लालवानी, ठाकुर मूलानी, दिनेश यादव, भीष्म टेकचन्दानी, आशीष शर्मा, किशोर टेकवानी, सुरेश तम्बोली,भागचन्द दौलतानी, सरदार बलबीर, नजमुद्दीन कुरैशी, अनूप कुवेरा, अश्विनी शास्त्री, किशोर विधानी, गोविन्द लालवानी, टीकम अगनानी, राजेश चैऋसिया, मानमल गोयल, राजीव जैन निराला, कमलेश हेमनानी, हरीश वतवानी, रवि उदेरानी, बोलेश गोहिल, नवीन कच्छावा, सुनील मोतियानी, रमेश चेलानी, बलजीत सिंह वालिया, हरीश गिदवानी, दिलीप सामनानी, विनय चैनानी एवं अन्य ने विश्व मानचित्र पर विशेष महत्व रखने वाले अजमेर में पर्यटको के अधिक से अधिक आने के लिए ट्रेनों का शीध्र संचालन करवाने की मंडल रेल प्रबंधक, रेल्वे महाप्रबंधक और रेल मंत्री के साथ साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री से मांग की है। महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया है कि यात्री रेले नहीं चलने से असुविधा के बावजूद लोगो का बसो से आवागमन बढ़ गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ