Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर डिस्कॉम का सुरक्षित बिजली सड़क क्रासिंग अभियान 14 से 30 तक


आपका सफर सुरक्षित हो, डिस्कॉम की जिम्मेदारी

अजमेर (Ajmer Muskan)। अजमेर डिस्कॉम द्वारा आमजन को घातक दुर्घटनाओं से बचाने के लिए अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा 14 से 30 दिसम्बर तक अभियान चलाया जाएगा। डिस्कॉम द्वारा समय-समय पर सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत विद्युत तंत्र सुधार कार्यक्रम चलाए गए है। इसी क्रम में विद्युत दुर्घटनाओं से सुरक्षित रहने व सुरक्षित विद्युत तंत्र बनाए रखने के  उद्देश्य से कल से  सुरक्षित बिजली सड़क क्रासिंग अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए अफसरों की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।

डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि अभियान के दौरान सुरक्षा के लिए खतरनाक स्थानों, राष्ट्रीय व राज्य राजमार्ग, स्थानीय कच्ची-पक्की सड़कों व मागोर्ं के ऊपर से जा रही विद्युत लाईनों का सर्वे कर संवेदनशील स्थानों का चिन्हीकरण कर सुधार कार्य पूर्ण किया जाएगा। इसके तहत सभी कनिष्ठ अभियंता व सहायक अभियंता 14  व 15 दिसम्बर को दो दिन तक अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में सड़क के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाईनों का सर्वे कर गार्डिग रहित एवं भूतल से कम ऊंचाई वाली लाईनों को चिन्हित करेंगे।  सर्वे अनुरूप सूचना मोनिटरिंग सेल द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे प्रारूप में सूचना प्रेषित  करेंगे।

सुधार कार्य के अन्तर्गत सड़क के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाईनों को सुरक्षित मापदण्डों के अनुसार ऊंचा करने के लिए नवीन पोल (यदि आवश्यकता हो तो) स्थापित कर गार्डिग की जाएगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी सड़क क्रांसिंग पर गाडिर्ंग हो। समस्त उपखण्ड सर्वे रिपोर्ट एवं दैनिक कार्य की प्रगति से प्रतिदिन मोनिटिरिंग सेल को उपलब्ध कराए गए प्रारूप में अवगत कराएंगे। योजना में 30 दिसम्बर के पश्चात समस्त उपखण्डों के कनिष्ठ अभियंता व सहायक अभियंता अपने अधीनस्थ क्षेत्र के सुरक्षित सड़क क्रांसिंग का प्रमाण पत्र वृत स्तर पर प्रेषित करेंगे। कार्य पूर्ण होने के पश्चात किसी भी विद्युत दुर्घटना के लिए संबंधित अभियंता जवाबदेह होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ