Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर डिस्कॉम : 20 हजार से ज्यादा बकाया तो कटेगा बिजली कनेक्शन

अजमेर डिस्कॉम का विशेष राजस्व वसूली अभियान 24 से 31 तक
187 अफसरों को विशेष जिम्मेदारी, 515 करोड़ की होगी वसूली

अजमेर डिस्कॉम

अजमेर (Ajmer Muskan)।
अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा आगामी 24 से 31 दिसम्बर तक विशेष राजस्व वसूली अभियान चलाया जाएगा। अभियान में निगम के अधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी देकर लक्ष्य हासिल करने को कहा गया है। डिस्कॉम ने 187 अफसरों को फील्ड में जिम्मेदारी सौंपी है। अफसर करीब 515 करोड़ बकाया की वसूली के लिए मैदान संभालेंगे।

प्रबंध निदेशक वी. एस. भाटी ने डिस्कॉम के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि 20 हजार रूपए से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं से वसूली तेज की जाए। अगर किसी उपखंड में 20 हजार से बकाया वाले उपभोक्ता कम है तो वहा 10 हजार से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं की मॉनिटरिंग की जाएगी। निगम 24 से 31 दिसम्बर तक इसके लिए विशेष अभियान चलाएगा। निगम ने मार्च, 2021 तक 103 प्रतिशत राजस्व वसूली का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए गए है कि तय समयावधि में निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें। प्रबन्ध निदेशक श्री भाटी, निगम के निदेशक व मुख्य अभियंता खुद अभियान में सक्रिय रहेंगे।

उन्होंने बताया कि राजस्व वसूली अभियान के दौरान प्रतिदिन होने वाली प्रगति की रिपोर्ट संभाग के वरिष्ठ लेखाधिकारी (राजस्व) द्वारा मुख्य लेखाधिकारी एवं प्रबंध निदेशक सेल को भेजी जाएगी। डिफॉल्टरों की सूची एमडी सेल द्वारा सभी सर्किलों, प्रभागों और उपखंडों को भिजवा दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ