Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर डिस्कॉम : 11 केवी हाईटेंशन लाइन टूटने से हुए हादसे पर डिस्कॉम सख्त, सहायक अभियंता अमित खन्ना को किया एपीओ

प्रबन्ध निदेशक ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दोषी अफसरों व कर्मचारियों को नहीं बक्शा जाएगा : भाटी


अजमेर (Ajmer Muskan)।
अजमेर विद्युत वितरण निगम ने बांसवाड़ा में हुए 11 केवी की लाइन से गम्भीर हादसे वाले मामले में सहायक अभियंता अमित खन्ना को एपीओ कर दिया है। इस मामले में प्रबन्ध निदेशक ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश देते हुए कहा कि दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

अजमेर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि बांसवाड़ा में 11 केवी लाइन के टूटने से हुए हादसे वाले मामले में सहायक अभियंता अमित खन्ना को एपीओ कर दिया गया है। इस दौरान उनका मुख्यालय अधीक्षण अभियंता, बांसवाड़ा रहेगा।

भाटी ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए हादसे की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर जांच के आदेश दिए है। इस तरह के हादसे आगे न हो इसके लिए अजमेर डिस्कॉम 14 से 30 दिसम्बर तक सुरक्षित बिजली सड़क क्रोसिंग अभियान चलाएगा। इस अभियान के दौरान सुरक्षा के लिए खतरनाक स्थानों, राष्ट्रीय व राज्य राज्यमार्गों, स्थानीय कच्ची-पक्की सड़कों व मार्गो के ऊपर से जा रही विद्युत लाइनों का सर्वे कर संवेदनशील स्थानों का चिन्हिकरण कर सुधार कार्य पूर्ण किया जाएगा।

भाटी ने बताया कि सुधार कार्य के अंतर्गत सड़क के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइनों को सुरक्षित मापदंडों के अनुसार ऊंचा करने के लिए आवश्यकता होने पर नए पोल स्थापित कर गर्डिंग की जाएगी। अभियान की समाप्ति के पश्चात किसी भी प्रकार के विद्युत हादसे होने पर संबंधित अभियंता की हादसे पर पूर्ण रूप से जिम्मेदारी होगी। इस पूरे अभियान पर प्रबन्ध निदेशक श्री वी.एस. भाटी खुद मोनिटरिंग करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ