अजयमेरू प्रैस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी
अजमेर (Ajmer Muskan)। वरिष्ठ पत्रकार दैनिक भास्कर के संपादक डॉ. रमेश अग्रवाल अजयमेरू प्रैस क्लब के फिर अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। क्लब के महासचिव के पद पर वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुंजल निर्वाचित हुए है । रविवार को हुए वर्ष 2021 के सत्र के चुनावों में उन्होंने नरेश राघानी को 25 के मुकाबले 66 मतों के भारी अंतर से हराया। चुनाव में डॉ. अग्रवाल के साथ पैनल में शामिल 16 में से 15 पदाधिकारी व कार्यकारिणी के सदस्य जीतकर आए हैं।
क्लब के सालाना चुनाव के लिए रविवार 27 दिसंबर को सुबह 11.20 बजे से दोपहर 3.20 बजे तक मतदान हुआ। मतदान के तुरंत बाद मतगणना आरंभ हुई। चुनाव अधिकारी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के उप निदेशक जन संपर्क राजेंद्र गुप्ता और उनके सहयोगियों राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सहायक अनुभाग अधिकारी अनिल रांका, शिक्षा विभाग के लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने सबसे पहले कार्यकारिणी के 10 सदस्यों के मतपत्रों की गिनती की। कुल 92 मतों में से 91 मत पड़े।
ये पदाधिकारी चुने गए
उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए हुए चुनाव में डॉ. रमेश अग्रवाल के पैनल के विक्रम सिंह बेदी और प्रतापसिंह सनकत निर्वाचित हुए हैं। बेदी को 48 और सनकत को 55 मत मिले। राघानी पैनल के विजय पाराशर को 33 और नेमी चंद तम्बोली को 29 मत मिले। महासचिव पद पर डॉ. अग्रवाल पैनल के राजेंद्र गुंजल और राघानी पैनल के नवाब हिदायतुल्ला चुनाव मैदान में थे। राजेंद्र गुंजल निर्वाचित हुए हैं। उन्हें 54 मत मिले जब, नवाब को 34 मत। सचिव पद पर डॉ. अग्रवाल पैनल के राजकुमार पारीक और राघानी पैनल के सरवर सिद्दीकी मैदान में थे। पारीक निर्वाचित घोषित हुए हैं। उन्हें 61 मत मिले जबकि सिद्दीकी को 27 मत। कोषाध्यक्ष पद पर डॉ. अग्रवाल पैनल के सत्यनारायण जाला और राघानी पैनल के सुरजीतसिंह लबाना तथा निर्दलीय आनंद शर्मा मैदान में थे। जाला निर्वाचित घोषित किए गए हैं। उन्हें 36 मत मिले जबकि लबाना को 20 मत। शर्मा को 33 मत प्राप्त हुए।
निम्न सदस्य कार्यकारिणी के लिए चुने गए-
कार्यकारिणी के 10 पदों के लिए 17 उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें डॉ. अग्रवाल पैनल के सभी 10 प्रत्याशी मैदान में थे जबिक राघानी पैनल के सात उम्मीदवार। डॉ. अग्रवाल पैनल के 9 प्रत्याशी जीते जबकि राघानी पैनल का मात्र एक सदस्य जीता। डॉ. अग्रवाल पैनल के सूर्य प्रकाश गांधी ने सर्वाधिक 79 मत प्राप्त किए। धर्मेंद्र प्रजापति ने 76, पंकज यादव ने 70, बलदेव चौधरी ने 67, सुमन शर्मा ने 59, जीएस विर्दी ने 52, अकलेश जैन ने 46, सुधीर मित्तल ने 44, कमल वरियानी ने 43 मत प्राप्त किए। राघानी पैनल से एक मात्र सदस्य दिनेश पाराशर जीते। उन्हें 42 मत मिले। चुनाव को लेकर कल दिनभर क्लब में गहमा गहमी रही।
0 टिप्पणियाँ