अजमेर (Ajmer Muskan) । केन्द्र की नरेन्द्र मोदी की सरकार द्वारा कुछ समय पूर्व बनाये गए किसान विरोधी 3 काले कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई के निर्देशानुसार पूरे देश में प्रदेश इकाइयों द्वारा 28 दिसम्बर से किसान संघर्ष यात्रा प्रारम्भ की गयी है। राजस्थान में भी सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष हेमसिंह शेखावत व राष्ट्रीय महामंत्री तथा राजस्थान के प्रभारी श्री लालजी प्रसाद मिश्रा के नेतृत्व में यह यात्रा प्रारम्भ की गयी है, इस यात्रा को सोमवार को जयपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गोविन्दसिंह डोटासरा ने झंडी दिखाकर रवाना किया है। यह यात्रा राजस्थान के सभी जिला व ब्लॉक मुख्यालयों से होती हुई 10 जनवरी को पुनः जयपुर पहुंचेगी।
यह यात्रा 7 जनवरी को अजमेर आयेगी तथा 8 जनवरी को यहां से आगे के लिए प्रस्थान करेगी। कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय महासचिव लालजी प्रसाद मिश्रा की सहमति से सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष हेमसिंह शेखावत ने कांग्रेस सेवादल अजमेर के पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व प्रदेश संगठक शैलेन्द्र अग्रवाल तथा पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व प्रदेश संगठक विजय नागौरा को इस यात्रा के लिए अजमेर शहर का प्रभारी नियुक्त किया है। यह जानकारी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश संयोजक (कम्युनिकेशन) श्री शत्रुधन शर्मा ने दी।
0 टिप्पणियाँ