Ticker

6/recent/ticker-posts

कोविड दौर में जन्मजात दिल की बीमारी से 8 बच्चे हुए मुक्त

आरबीएसके टीम फील्ड में अपना सर्वश्रेष्ठ दें : डॉ. के के सोनी

आरबीएसके योजना में जिले के 182 बच्चों को मिला उपचार

मित्तल हाॅस्पिटल में अब तक योजना से 60 बच्चे हुए लाभांवित

हाॅर्ट एंड वास्कुलर सर्जन डाॅ. विवेक रावत की टीम ने किया दो बच्चियों के दिल की तकलीफ का निदान

अजमेर (Ajmer Muskan)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के के सोनी ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीमों का आह्वान किया कि कोविड -19 के दौर में भी वे फील्ड में अपना सर्वश्रेष्ठ दें जिससे कोई भी जरूरतमंद सरकार की योजना का लाभ पाने से वंचित ना रहे।

सीएमएचओ डाॅ. सोनी सोमवार को अजमेर के मित्तल हाॅस्पिटल में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रही दो नन्हीं बच्चियों की कुशलक्षेम पूछने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। जवाजा ब्लाॅक अन्तर्गत ग्राम राजियावास निवासी कमल किशोर बालोटिया की पुत्री सवा दो वर्षीय बेबी चेष्ठा और त्रिलोक नगर रावण की बगीची, अजमेर निवासी हरीश ककवानी की बेटी तीन वर्षीय डिम्पल ककवानी का मित्तल हाॅस्पिटल में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत जन्मजात दिल में छेद की बीमारी का निःशुल्क उपचार किया गया था। मित्तल हाॅस्पिटल के हार्ट एंड वास्कुलर सर्जन डाॅ विवेक रावत और उनकी टीम ने दोनों मासूम बच्चियों के जन्मजात दिल में छेद की तकलीफ का निदान किया। अब वे स्वस्थ हैं और उन्हें हाॅस्पिटल से छुट्टी दी जा रही है।

सीएमएचओ डाॅ. के के सोनी ने कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम सरकार की स्वास्थ्य के प्रति चिंता और संवेदनशीलता का सबूत है। इन योजनाओं के अन्तर्गत प्रदेश के सरकारी और निजी चिकित्सा संस्थानों में गंभीर रोगों का निःशुुल्क निदान पाने वाले ही सच्चे मन से बता सकते हैं कि सरकार उनके दुःख और दर्द में हर संभव मदद पहुंचा रही है।

आरसीएचओ अजमेर डाॅ. स्वाति सिंधे ने बताया कि इन दोनों ही बच्चियों का चयन आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्क्रीनिंग के दौरान किया था। जहां से उन्हें उपचार के लिए मित्तल हाॅस्पिटल रेफर किया गया। डाॅ स्वाति ने बताया कि अजमेर जिले में हर ब्लाॅक में आरबीएसके योजना की दो- दो टीमें काम कर रही हैं। आयुष मेडिकल आॅफिसर, आशा सहयोगिनी और एएनएम आदि स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से फील्ड में नियमित स्क्रिीनिंग के दौरान जरूरतमंद बच्चों का चयन किया जाता हैं। अजमेर जिले में अब तक 182 बच्चों को आरबीएसके योजना में निशुल्क उपचार लाभ पहुंचाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि कोविड 19 के दौर में अप्रैल से अभी तक 8 बच्चों को उपचारित कराया गया है। इन बच्चों के आॅपरेशन फरवरी, मार्च व अप्रेल माह में ही किए जाने थे किन्तु लाॅकडाउन के कारण व्यवधान हो गया। अब बच्चों को राहत मिली।

एडीएनओ डाॅ. राम कृपाल लखावत ने बताया कि सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ( आर.बी.एस.के ) अन्तर्गत सभी सरकारी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर समर्पित मोबाइल हैल्थ टीम के द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाता है। बच्चों में संभावित विकारों की जांच कर उन्हें संबंधित गठित समिति द्वारा चिंहित किया जाता है और उन्हें बड़े चिकित्सालयों में भेज कर सूचिबद्ध 40 चिंहित बीमारियों जैसे हृदय में वाॅल्व की खराबी, दिल में छेद, अन्य दिल संबंधित जन्मजात विकार बाल्यावस्था के रोग आदि में निःशुल्क रोग निदान मुहैया कराया जाता है।

छोटी सी उम्र में करनी पड़ी बड़ी सर्जरी

हार्ट एंड वास्कुलर सर्जन डाॅ. विवेक रावत ने बताया कि डिम्पल के ओपनहार्ट सर्जरी के द्वारा दिल के छेद को बंद किया गया। दूसरी बच्ची चेष्ठा के जन्मजात दिल की बीमारी (पीडीए) को छाती से एक छोटा चीरा देकर ठीक कर दिया गया।  इसकी वजह से दोनों बच्चियों का समान्य बच्चों की तरह विकास हो पाएगा। उन्हें हमेशा सर्दी, जुखाम रहता था, शरीर में कमजोरी महसूस होती थी। खेलते हुए बच्चे जल्दी थक जाते थे, सांस फूलने व घड़कन तेज होने की शिकायत रहती थी। वो अब नहीं रहेगी।

मित्तल हाॅस्पिटल में 60 से अधिक बच्चों का आरबीएसके में हो चुका उपचार

निदेशक मनोज मित्तल ने बताया कि मित्तल हाॅस्पिटल ने अब तक तकरीबन 60 से अधिक बाल रोगियों को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत तथा लगभग 3675 रोगियों को आयुष्मान भारत महात्मागांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निशुल्क उपचार मुहैया कराया है। जिसमें कार्डियक सर्जरी, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर, बाइपास व वाल्व सर्जरी, कैंसर सर्जरी, स्पाइन व न्यूरो सर्जरी, डायलिसिस, पथरी, प्रौस्टेट एवं मूत्र रोग से संबंधित सभी तरह की सर्जरी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पंद्रह सालों से एक ही छत के नीचे समस्त सुपरस्पेशियलिटी जैसे हृदय रोग, कैंसर रोग, गुर्दा रोग, न्यूरो सर्जरी, न्यूरो फिजीशियन, पथरी, प्रोस्टेट एवं मूत्र रोग एवं गेस्ट्रोएण्ट्रोलाॅजी आदि भरोसेमंद चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करा रहा है। हॉस्पिटल के दक्ष एवं अनुभवी चिकित्सकों की टीम मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ