Ticker

6/recent/ticker-posts

हर्षोल्लास से मनाया गुरु नानक देव जी का 551वां प्रकाशोत्सव

गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व



बिलासपुर (Ajmer Muskan)।
गुरु नानक देव का 551वां  प्रकाशोत्सव सिंधी गुरुद्वारा कश्यप कॉलोनी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में सुबह 11 बजे गुरुद्वारा की प्रमुख सेविका भारती वाधवानी के द्वारा कीर्तन सत्संग किया गया। दोपहर 1:00 बजे भोग साहब, आरती, अरदास कर पल्लव पहन कर गुरु का भजन कीर्तन किया गया। उपस्थित संगत को भजनों से भाव विभोर कर दिया। 

करोना महामारी के कारण इस बार आम भंडारे का आयोजन नहीं किया गया। भक्तजनों को प्रसाद वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की गई। जगदीश जगियासी ने बताया रात 10:00 से 12:00 भक्ति भजन एवं तत्पश्चात गुरु की डोली उतारी गयी। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में पूज्य सिंधी पंचायत कश्यप कॉलोनी के उपाध्यक्ष  जगदीश जगियासी, अध्यक्ष मुरली वाधवानी, सी एम  मखीजा, हरदास आसमानी, रमेश टेकचंदानी, सुनील लालवानी आदि भक्तजनो का सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ