Ticker

6/recent/ticker-posts

covid-19 : विवाह समारोह में होगी समझाईस

कोरोना के बचाव हेतु सरकारी गाइडलाइन का पूरी तरह करें पालन

अजमेर (Ajmer Muskan) ।
लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा आगामी दिनों में होने वाले विवाह समारोह में वैश्विक महामारी कोरोना के बचाव हेतु सरकारी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करने के लिए परिजन एवम उनके रिश्तेदार को समझाईस करेंगे । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि बढ़ती सर्दी के वातावरण में कोरोना अपनी पकड़ बना चुका है और शहर के बहुत सारे परिवार एवं उनके रिश्तेदार इसकी पकड़ में आ चुके है ।  विवाह करने वाले और  उसमें जाने वाले दोनों अपना फ़र्ज़ समझे और सरकार के नियमो अनुसार पालन करे. आप की एक गलती आप पर, परिजन पर भारी पड़ सकती है । दूल्हा दुलहन अपनी जिम्मेदारी समझे और परिवार वालो से कहे हमारी शादी बिना तामझाम के सादे तरीके से हो । 

कार्यक्रम संयोजक लायन आभा गांधी ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी निर्देशों की पालना में अजमेर में होने वाले शादी समारोह में विशेष निगरानी रखते हुए भारत व राज्य सरकार द्वारा कोरोना के तहत जारी गाईडलाईन एंव धारा 144 के आदेश की पूर्ण पालना सुनिश्चिता के लिए समझाईस की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी अतिथियों को फेस मॉस्क पहनना अनिर्वाय,  नो मास्क-नो एंट्री,  स्क्रीनिंग एवं स्वच्छता, प्रवेश एवं निकास के बिन्दुओं पर थर्मल स्केनिंग, हैण्डवाश एवं सैनेटाइजर के प्रावधान , सामाजिक दूरी आदि पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ