Ticker

6/recent/ticker-posts

पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम में उद्योग स्थापना के लिए आवेदन आमंत्रित


अजमेर (Ajmer Muskan)
। खादी विभाग प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत् अजमेर संभाग में उद्योग स्थापित करने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

संभाग अधिकारी (खादी) जिला उद्योग केन्द्र, अजमेर राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंर्तगत 8वीं उत्तीर्ण के लिए विनिर्माण क्षेत्र में 25 लाख रूपये व सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख रूपये तक के बैंक ऋण का प्रावधान एवं साक्षर अथवा आठवीं कक्षा से कम उत्तीर्ण आवेदकों के लिए विनिर्माण क्षेत्र में 10 लाख एवं सेवा क्षेत्र के लिए 5 लाख तक के बैंक ऋण का प्रावधान रखा गया हैं। वर्तमान में इस योजना में अब नये आवेदकों के लिए पीएमईजीपी ई-पोर्टल पर प्रकिया को और अधिक सरलीकृत किया गया है।

उन्होंने बताया कि योजना में उद्योग स्थापित करने के लिए पात्र इच्छुक नवयुवक, बेरोजगार, दस्तकार या शिल्पकार तकनीकी दक्ष व प्रथम पीढ़ी के उद्यमी अपना आवेदन नजदीकी ई-मित्र द्वारा वेबसाइड डब्लयू डब्लयू डब्लयू डॉट केवीआईसी डॉट ऑनलाईन डॉट इन (www.kvic.online.in) पर ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कर ग्रामीण क्षेत्र हेतु एजेन्सी KVIB पर आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ आवेदक को फोटो, आधार कार्ड, आबादी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, विशिष्ट श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो), शिक्षा का प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो) राशन कार्ड, मकान के स्वामित्व एव निवास (स्वयं का/पुश्तैनी) संबंधी जानकारी जीवन बीमा संबंधी इंश्योरेंस पॉलिसी, बचत खाते की पासबुक की प्रति, बचत खाता खोलने की दिनांक एवं स्कोरकार्ड संबंधी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ